GMCH STORIES

कोचिंग विद्यार्थियों से संवाद, तुलना करनी है तो खुद से करें, क्योंकि हर बच्चा अपने आप में परफेक्ट : शैलेष लोढ़ा

( Read 6492 Times)

24 Sep 23
Share |
Print This Page
कोचिंग विद्यार्थियों से संवाद, तुलना करनी है तो खुद से करें, क्योंकि हर बच्चा अपने आप में परफेक्ट : शैलेष लोढ़ा

 कोटा । कोटा में कोचिंग विद्यार्थियों के लिए  मोटिवेशनल प्रोग्राम के क्रम में शनिवार को कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी स्थित एलन सम्यक कैम्पस के सद्गुण सभागार में प्रसिद्ध टी वी सीरियल "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" फेम  विख्यात कवि व हास्य अभिनेता शैलेष लोढा ने कोटा कोचिंग के विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि अपनी तुलना कभी किसी से मत कीजिए। किसी बच्चे के मार्क्स ज्यादा आ रहे हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो बुद्धिमान है। आप जो भी हैं, अपने आप में परफेक्ट हैं। मैराथन दौड़ में सिर्फ वहीं विजेता नहीं होता, जिसने दौड़ जीती है। बल्कि वह भी विजेता है, जिसने पिछली बार दौड़ पूरी नहीं की। वह भी विजेता है, जो पिछली बार क्वालिफाई नहीं हुआ था लेकिन, इस बार क्वालिफाई हो चुका है। वो भी जीतता है जिसने पिछली बार से कम समय में दौड़ पूरी कर ली। यदि सलेक्शन नहीं होता है तो यकीन मानिए, ऊपर वाले ने आपके लिए कुछ और अच्छा सोच रखा है। उन्होंने कहा कि जीवन में रिजेक्शन से घबराना नहीं है। रिजेक्शन का सामना करें, नए उत्साह व जोश के साथ गलतियों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ना है।  जिला प्रशासन की पहल पर और एलन करियर इंस्टीट्यूट की और से आयोजित कार्यक्रम में  शैलेष ने विद्यार्थियों को जीवन का महत्व बताया वहीं विद्यार्थियों ने भी खुलकर उनके साथ मन की बात साझा की। 
निराशा नहीं हों
शैलेष ने कहा कि जीवन में निराशा नाम की कोई चीज नहीं होती। निराशा हम इसलिए महसूस करते हैं कि हमें जीवन का कोई अर्थ नजर नहीं आता लेकिन, जब हम अपनी रूचि की चीजों को देखते हैं तो हमें नया अर्थ नजर आने लगता है। जिंदगी हमेशा जीना सिखाती है। निराशा के क्षणों को कभी जीवन में हावी नहीं होने दें। बल्कि जीवन के हताशा भरे क्षणों से कुछ सीखने का प्रयास करें। खुद को बेहतर बनाने की कोशिश ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। हर इंसान अपने आप में विजेता है।
जो भी करें मन से 
उन्होनें कोचिंग विद्यार्थियों से कहा कि आप लोग देश के कोने-कोने से अपने सपनों को साकार करने यहां आए हैं, याद रखें जो करने आएं मन से करें। आपका मन लगता है तो यकीन मानिए बहुत अच्छा करें, या तो काम में मन लगा लीजिए या मन से काम करना सीख लीजिए आप तभी जीत में रह सकते हैं। क्योंकि यह सिर्फ एक पड़ाव है, जिंदगी नहीं। क्योंकि कई बार आपको पता ही नहीं होता है कि आप जीवन में क्या करना चाहते हैं। एक बार आपको यह समझ आ गया कि क्या करना है तो फिर आपको कोई नहीं रोक सकता। 
हर हाल में खुश रहिए
शैलेष ने कहा कि मैं सभी विद्यार्थियों से कहना चाहूंगा कि हर हाल में सिर्फ खुश रहिए और इसके लिए सुविधाओं की जरुरत नहीं है। खुश रहने के लिए पुराने दिनों की याद ही बहुत होती है। हंसिए, दूसरों को भी हंसाइए। कभी अपने बचपन के दोस्तों व स्कूल में बिताया समय याद कीजिए। आपके चेहरे पर अपने आप मुस्कुराहट आ जाएगी। अकेले मत रहिए। दोस्त बनाइए और अपने मन की बात उनसे शेयर करिए। कम्यूनिकेशन की बहुत कमी है। जबकि इससे कई समस्याओं को आसानी से हल निकल जाता है।
पेरेन्ट्स बच्चों पर बोझ नहीं डालें
शैलेष लोढ़ा ने सेशन के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी संदेश देते हुए कहा कि आपके बच्चे किसी मैच की ट्रॉफी नहीं हैं, जो उन्हें आपके सपने पूरे कर जीत कर लानी है। अपने सपनों को बच्चों पर बोझ नहीं बनने दें। आपका बच्चा आपके सपनों को पूरा करने की कोई मशीन नहीं हैं। उससे बात करिए और जानिए कि वो खुद क्या करना चाहता है। अपने बच्चों के सपनों को पूरा करना ही आपका सपना होना चाहिए।
कोटा ने नई पहचान दी
शैलेष ने कहा कि आज हम पूरे देश-दुनिया में जाते हैं। कोटा का नाम सुनते हैं तो गर्व होता है। शिक्षा की काशी कोटा को लोग पहचानते हैं। कोटा ने इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित किया है।  कोटा आज बच्चों का ड्रीम डेस्टिनेशन है जहां पढ़ाई के लिए देश में सबसे अच्छा माहौल है।
 प्रशासन साथ
आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनका संबलन किया।जिला कलेक्टर ओ पी बुनकर ने कहा कि वे विद्यार्थियों के स्थानीय अभिभावक हैं। विद्यार्थी स्वयं को यहां अकेला महसूस नहीं करें, प्रशासन हमेशा उनके साथ खड़ा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में  एडिशनल एसपी भगवत सिंह हिंगड़, एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like