GMCH STORIES

अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन ने बताई रेल की उपलब्धियां

( Read 2150 Times)

22 Sep 23
Share |
Print This Page
अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन ने बताई रेल की उपलब्धियां

कोटा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागृह में अपर मंडल रेल प्रबंधक कोटा  मनोज कुमार जैन की अध्यक्षता में गुरूवार, 21 सितम्बर को मासिक प्रेसवार्ता आयोजित की गयी। इस प्रेस वार्ता में एडीआरएम ने पावर पवाइंट प्रजन्टेशन (पीपीटी) के माध्यम से मंडल में यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की दिशा में किये जा रहे कार्यो एवं आय वृद्धि तथा अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं विधिवत रूप से चर्चा की गई।
 *मंडल में यात्री सुविधाओं के विकास कार्य एवं उपलब्धियां:-* 

• अबतक 3.354 मिलियन टन माललदान से मंडल को 440.21 करोड़ आय का अर्जित।

• सर्वाधिक 1.465 मिलियन टन केवल यूरिया का किया गया लदान।

• 1.82 लाख टिकट चेकिंग मामलों से 11.45 करोड़ का राजस्व।

• अगस्त माह में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किये जा रहे 14 स्टेशनों का माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल शिलान्यास।

• कोटा सहित कुल 06 स्टेशनों पर विभाजन की बिभिषीका प्रदर्शनी का अनावरण।

• माननीय सांसद श्री दुष्यंत सिंह द्वारा दयोदय एक्सप्रेस का अटरू स्टेशन ठहराव का उद्घाटन।

•  मेल/एक्सप्रेस यात्री गाडियों का 87.95 प्रतिशत समय पालन।

• वरिष्ठ प्रसाशनिक ग्रेड के मुख्यालय अधिकारियों द्वारा संरक्षा आडिट निरिक्षण।

• रामगंज मंडी-भोपाल नई रेल लाइन परियोजना के तहत अकलेरा-घाटोली तक कमीशनिंग।

• मिशन रफ़्तार 160 किमी/घंटा प्रोजेक्ट के कार्य में तीव्रता।

• कोटा एवं डकनिया तलाव स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यो में गति।

• विधुत लोको शेड तुगलकाबाद द्वारा नवाचार कार्य। 

    अपर मंडल प्रबंधक ने प्रेसवार्ता के उपरान्त यात्री सुविधाओं को लेकर मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गये सवालों का अत्यंत ही सहजता से जबाब दिए।
            इस प्रेसवार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक ( टी एंड आई) श्री आर. आर. के. सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुप्रकाश सहित अन्य शाखा अधिकारी एवं मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like