कोटा । भीमगंजमंडी पुलिस की मनमानी और निर्दोष को बेइज्जत करने की कार्यवाही से क्षेत्र के लोगो में नाराजगी बढ़ने लगी है। पुलिस का यही सिलसिला जारी रहा तो यह नाराजगी चुनाव में स्वायत शासन मंत्री धारीवाल को भारी पड़ सकती है क्योंकि कोटा उत्तर के विधायक शांति धारीवाल है और उनको आगामी चुनाव भी कोटा उत्तर से लड़ना है। बात यह है कि खाकी वर्दी मनमानी करने और निर्दोष को बेइज्जत करने के लिए नही बल्कि आम जन को इंसाफ दिलाने के लिए दी गई है।सीधी सी बात है पुलिस के उस नारे को चरितार्थ करने की जिम्मेदारी है जिसमे अपराधियों में भय और आम जन में विश्वास कायम हो लेकिन इसका उल्टा हुआ तो तय मानिए पुलिस की बदनामी शुरू हो जाती है। कोटा शहर भाग्य शाली है इस समय भी कोटा शहर पुलिस में सीटी एसपी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़,डिप्टी पुलिस अंकित जैन,हर्षराज सिंह खरेडा, खींव सिंह राठौड़,अमर सिंह और कई सीआई आमजन में विश्वास और अपराधियों मे भय की थीम पर सफल काम कर रहे है इनके कामों की जनता सराहना कर रही है लेकिन इसी बीच कुछ लोग पुलिस की छवि को बिगाड़ने का काम कर रहे है। हम बात कर रहे है भीमगंज मंडी पुलिस की जो मनमानी करने पर तुली है। पिछले दिनों एक निर्दोष पर शराब तस्करी का झूंटा मुकदमा लगा दिया जो की सी सी केमरे में कैद है बाद में पुलिस अपने बचाव में सफाई देती नजर आ रही है।वह मामला अभी थमा भी नही था। इसी बीच लोगो के में एक और भीमगंजमंडी पुलिस का मामला चर्चा का विषय बन गया। लगभग तीन चार दिन पहले दिन में लगभग चार बजे के आसपास भीमगंज मंडी थाना प्रभारी अपनी पुलिस गाड़ी में मय पुलिस के बल के साथ भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र के तेलघर में स्थित एक मकान पर पहुंचकर गांजा तलाशने पहुंच गए।पूरी तलाशी के बाद गांजा तो दूर गांजे की एक पत्ती भी नही मिली। गांजा नही मिला तो पुलिस ने उसके घर में रखी नकदी को जेब में भरना शुरू कर दिया इस पर परिजनों ने उनसे अपनी नकदी वापस ली इस तरह के एक व्यक्ति ने मोबाईल से पुलिस कार्यवाही का वीडियो भी बना लिया बाद में पुलिस ने सॉरी कहकर अपना पीछा छुड़ाया। जिस घर पर छापा मार कार्यवाही की है उसका गांजे से दूर दूर तक का रिश्ता नही हे। खबर यह भी है कि पुलिस के एक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी की उसके मकान में दो बोर गांजे के उतरे हैं जिसमे एक गांजे का बोरा उसके घर पर और दूसरा बोरा सामने वाले के घर पर बस इसी सूचना पर छापा मार कार्यवाही कर दी जबकि पुलिस को पूरी तहकीकात करने के बाद छापा मार कार्यवाही करनी चाहिए थी। भीमगंज मंडी थाना क्षेत्र की जनता ईमानदार पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह खरेडा का कार्यकाल देखा है जिसमे कभी भी किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया और अपराधी को छोड़ा नहीं इसलिए इस क्षेत्र की जनता ईमानदार पुलिस अफसर को पसंद करती है। खबर यह भी है कि भीमगंज मंडी पुलिस ने होटल संचालक को सबक सिखाने के लिए कई बार होटल की तलाशी के नाम पर परेशान किया जा तलाशी में कुछ भी नही मिला तो बाद में पीछा छुड़ाया। वैसे भीमगंज मंडी पुलिस ने उन अड्डों पर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जहां उनका करनी चाहिए थी।