कोटा । कोटा शहर पुलिस के कांस्टेबल अशोक सिंह और इंद्र सिंह शेखावत की मदद से पचास हजार का इनामी खूंखार हार्डकोर शुभम मेहरा और शुभम कश्यप उर्फ शिब्बू को गिरफ्तार। सीटी एसपी शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया किइसी क्रम में थाना कोतवाली कोटा शहर के पुराने प्रकरणों में फरार चल रहे ईनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक अकिंत जैन के नेतृव में कोतवाली सीआई हंसराज मीणा व साईबर सैल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक श्री प्रताप सिंह के नेतृत्व में श्री सुरेश कुमार हैडकानि इन्द्रसिंह शेखावत कानि श्री अशोक सिंह कानि श्री सुनिल चन्देल कानि साईबर सैल व श्री फुलसिहं सउनि वृत कार्यालय तृतीय को शामिल किया। खास बात यह है की अभियुक्त को ट्रेस कर गिरफ्तार करने में कांस्टेबल इन्द्रसिहं शेखावत और श्री अशोक सिंह की विशेष भुमिका रही। घटनाक्रमः- फरियादी ने बताया कि 25 जून 2023 को मैं शाम को 8 बजे करीब अपने घर से चैतन हनुमान मंदिर गाडीखाना पर दर्शन करने आया था दर्शन करने के बाद बरसात चालू हो गई इसलिए बरसात से बचने के लिए एक सामने मैडिकल की दुकान के पास छिप गया और पानी रुकने का इंतजार कर रहा था इतने मे एक मोटर साइकिल पर शुभम मेहरा, दीपक पंडित उर्फ चेतन पंडित, रवि बन्ना आये और शुभम मेहरा के हाथ में लोहे का पाईप था शुभम ने मुझसे आते ही कहा कि मैं काफी दिन से जेल मे था मेरा बहुत खर्चा हो गया मुझे 20 हजाररुपये दे । मैने कहा मेरे पास रुपये नही है मेरे इतने कहते ही शुभम मेहरा ने मेरे पैर में जोर से पाईप की मारी मेरे चोट लगने के कारण मै रोड पर गिर गया। मेरे निचे पड़े हुए के तीनो ने लात घुसो से मारपीट करना चालू कर दिया इतने मे गौरव मेहरा एवं उसके साथ एक अन्य व्यक्ति था आये जिसका मै नाम नही जानता उन्होने भी मेरे साथ मारपीट की एवं पास पड़े हुए एक पत्थर को उठाकर मेरे पैर पर बारी बारी से सभी ने उठा उठा कर मारी मेरे दोनो पैर तोड दिये।