GMCH STORIES

रक्त की कमी को दूर करने के लिए सेवाभावी आ रहे आगे

( Read 1113 Times)

30 May 23
Share |
Print This Page
रक्त की कमी को दूर करने के लिए सेवाभावी आ रहे आगे

कोटा । देश में कोटा का नाम रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी रूप से लिया जाता है। सेवाभावी लोगों के कारण रक्त की कमी को पूरे वर्ष दूर करने का प्रयास किया जाता है। स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोग एक दूसरे को प्रेरित भी करते हैं। गर्मी के मौसम में जब रक्त की कमी होती है तो लोग उसे दूर करने के लिए भी प्रयासरत रहते हैं. टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इन दिनों लोगों के आॅपरेशन और दुर्घटनाओं के चलते रक्त की आवश्यकता तेजी से हो रही है, लेकिन गर्मी में रक्तदान शिविर बेहद कम लगाए जाने के कारण लोगों को समस्या आ रही है, नेगेटिव ग्रुप तो बडी ही मुश्किलों से मिल पा रहा है। ऐसे में दो दिन में एक मैसेज को जगह-जगह वायरल किया गया, जिसके बाद दो दिन में धीरे-धीरे लोग ब्लड बैंक पहुंचे चले गए और 29 सेवाभावी लोगों ने रक्तदान किया जिसमें खास बात यह रही की कोटा में आई हुई दो बहने जिसमें एम मुम्बई से अनामिका पोरवाल व प्रतापगढ से प्रियंक पोरवाल आई हुई थी, इन्होंने जब इस मैसेज को देखा तो वह भी ब्लड बैंक पहुंची और अपना मानवता का कर्तव्य निभाया। वहीं कोचिंग स्टूडेंट, डॉक्टर्स, व्यापारी व आमजन भी रक्तदान करने पहुंचे।

–इनके बढ़े मदद के लिए हाथ
अनुपम गुप्ता, हरीश अग्रवाल, मनदीप, दीपेश जैन, दीपक पंचाल, कमल निझावन, पलाश गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, शशांक, रघुवीर, संदीप बंसल, अंशुल माहेश्वरी, अजय शर्मा, महेंद्र सिंह, राज्यवर्धन सिंह, विकास , पवन काबरा, तेजराज सिंह, गुरकीरत, योगेश, प्रियंका पोरवाल, अनामिका पोरवाल, दीपक शर्मा, उर्मिला शर्मा, कुंदन प्रजापति, अमन, अनूप राठौर, आकाश मालव।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like