GMCH STORIES

जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में ईश्वर शर्मा ने खिताब जीता

( Read 3526 Times)

29 May 23
Share |
Print This Page

जिला सीनियर शतरंज प्रतियोगिता में ईश्वर शर्मा ने खिताब जीता

एजुकेशनल ऐक्सीलेंस कोटा व कोटा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वाधान में 25 मई से 28 मई तक आयोजित जिला ओपन सीनियर शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि वाइब्रेंट एकेडमी के डायरेक्टर श्रीमान महेन्द्र सिहं ने अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी ईश्वर आनंद शर्मा (6) को प्रथम पुरस्कार के रूप में नकद इनामी राशि 5000 रूपये, द्वितीय स्थान अंतरार्ष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी मुकेश मण्डलोई (5.5) इनामी राशि 3000 रूपये, तृतीय स्थान राहुल शर्मा (5) इनामी राशि 2000 रूपये, चतुर्थ स्थान पियुष कुमार मौर्य (5) जिन्हें 1000 रूपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 11,000 रूपये की इनामी राशि दी गई।
प्रतियोगिता की डॉयरेटर श्रीमती मीना कंवर ने बताया कि प्रथम चार स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी 5 जुलाई से दौसा में शुरू होने वाली राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कोटा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता का संचालन चीफ आर्बिटर मोहम्मद कासिम के द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता की समाप्ति पर अन्य परिणामः बिजेन्द्र कुमार (5), दिव्यम् (5), सात्विक (4.5), हर्षवर्धन (4.5), नेमीचंद (4.5), शुभानु पुरोहित (4), देवेन्द्र कुमार (4), नितिन जैन (4), विशाल गौयल (4), तनिष्क खण्डेलवाल (4), रिद्धियांश गर्ग (4), देवेन्द्र कटारिया (4), दिव्यांक जैन (4), अब्दुल हलीम खॉन (4), धर्मेन्द्र सिंह पुनिया (4), इरफान हुसैन (4), अयुष्मान जेठी (4), इकबाल हुसैन (3.5), सार्थक महाजन (3.5), मनोज सक्सेना (3.5), राघव तापरिया (3.5), लवप्रीत कौर (3), नील भाटिया (3), मानवेन्द्र (3), प्रसन्नजीत राय चौधरी (3), सम्भव सिंघल (3), ओनिक आर्य (3), देबोजीत राय चौधरी (3), इसरार अहमद खिलजी (3), रितिक्षा विजय (3), मान सिंह सिकरवार (3), अमन कटारिया (3), अराध्य भार्गव (3), अरूण््रा मिश्रा (3), सौरभ कश्यप (3), गुंजन गंभीर (3), मयंक अग्रवाल (3), खुशल (3), ब्रजभूषण शर्मा (3), तेजस्व नामा (3), आशीष कुमार आर्य (2.5), अभिनव शर्मा (2), प्रवीण भार्गव (2), जतीन सिंह (2), आयुष टेलर (2), मानवेन्द्र गर्ग (2), अश्विनी कुमार गुप्ता (2), गुरूसेवक सिंह (2), उर्विल मौर्य (2), डॉ अरविन्द्र शर्मा (2), केतन खण्डेलवाल (2) तथा इफ्तिकार अहमद (1.5) अंक अर्जित किए। इन सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like