GMCH STORIES

कोटा  रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रियों से 25.55 करोड़ रूपये वसूले - डी आर एम  

( Read 2312 Times)

06 Feb 23
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

कोटा  रेल मंडल ने बिना टिकट यात्रियों से 25.55 करोड़ रूपये वसूले - डी आर एम  

कोटा रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने अबतक वित्तीय वर्ष के दस महीनों में 2022-23 में अप्रैल से जनवरी माह तक बिना टिकट ,अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 3,94,071 मामलों से 25 करोड़ 55 लाख 72 हजार 9 सौ 18 रुपये वसूले है। पिछले वर्ष के मुताबिक गत  लगभग 12.35 प्रतिशत अधिक है जिसमे बिना टिकट के 3,04,956 मामले है । जबकि इस वर्ष केवल जनवरी माह में कुल ऐसे मामले 27,079 पाए गये जिसमे बिना टिकट 14,825 मामले , अनुचित यात्रा 12,181 और बिना बुक वाले 73 मामले शामिल है। जिससे रेलवे को कुल 1 करोड़ 66 लाख 6 हजार 7 सौ 1 रूपये आय आर्जित हुई । इससे पमरे कोटा मंडल के आय में बढ़ोत्तरी हुई । जो कि वाणिज्य विभाग के टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है । वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ जन सम्पर्क अधिकारी नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like