GMCH STORIES

एलन की स्नेहा ने हासिल की आल इंडिया रैंक-2, आल इंडिया गर्ल टॉपर भी रही

( Read 3278 Times)

08 Aug 22
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

एलन की स्नेहा ने हासिल की आल इंडिया रैंक-2, आल इंडिया गर्ल टॉपर भी रही

कोटा । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई-मेन का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि संस्थान की छात्रा स्नेहा पारीक ने जेईई-मेन जून में परफेक्ट स्कोर 100 पर्सेन्टाइल के साथ 300 में से 300 अंक प्राप्त किए थे। इसके बाद कम्पाइल रिजल्ट में स्नेहा ने आल इंडिया रैंक 2 प्राप्त की है। स्नेहा पिछले दो वर्षों से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की क्लासरूम स्टूडेंट है। स्नेहा आल इंडिया गर्ल टॉपर रही है। परिणाम देखे जा रहे हैं। 
ये रही जेईई-एडवांस्ड के लिए कटऑफ
जून व जुलाई में बीई-बीटेक के लिए 24 पारियों में हुई। जेईई-जून परीक्षा 24 से 30 जून के मध्य व जुलाई परीक्षा 25 से 30 जुलाई के मध्य संपन्न हुई। दोनों पारियों में मिलाकर लगभग 9 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जून अटेम्प्ट में 14 विद्यार्थी ऐसे थे जिन्होंने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। जेईई-मेन परीक्षा के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर एडवांस्ड परीक्षा देने की कटऑफ जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार सामान्य श्रेणी की कटऑफ 88.4121383, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी की 63.1114141, ओबीसी कैटेगिरी की 67.0090297, एससी की 43.0820954, एसटी की 26.7771328 एवं विकलांग श्रेणी की 0.0031029 रही।

जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त शाम 4 बजे से
इस वर्ष आईआईटी बॉम्बे द्वारा 28 अगस्त को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे। ये विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर एडवांस्ड के लिए 8 से 11 अगस्त के मध्य आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को अपनी आवश्यक जानकारी एवं परीक्षा केन्द्र भरकर दसवीं व 12वीं की अंकतालिका सर्टिफिकेट एवं कैटेगिरी सर्टिफिकेट अपलोड करनी होगी। विद्यार्थियों को आवेदन के दौरान 8 परीक्षा केन्द्र चुनने का अवसर दिया जायेगा। आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को ओबीसी एवं ईडब्लयूएस का प्रमाण पत्र 1 अप्रेल 2022 के बाद का देना होगा। ऐसे विद्यार्थी जिनके पास ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र दिए गए समय का उपलब्ध नहीं है तो वे डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। डिक्लेरेशन का प्रारूम जेईई-एडवांस्ड के इनफोर्मेशन बुलेटिन से डाउनलोड किया जा सकता है। एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 11 सितम्बर को जारी किया जाएगा।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Education News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like