GMCH STORIES

वार्ड पार्षद निशा गौतम की महेनत से बनने जा रहा है कोटा का सबसे खूबसूरत वार्ड नम्बर 64

( Read 4145 Times)

17 Jul 21
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

वार्ड पार्षद निशा गौतम की महेनत से बनने जा रहा है कोटा का सबसे खूबसूरत वार्ड नम्बर 64

कोटा । कोटा शहर में वार्डो की संख्या तो लगभग 165 बताई जा रही है। कोटा को स्मार्ट सिटी बनाने का काम भी जोरो पर है इसी कड़ी में  इस शहर का एक वार्ड ऐसा भी है जो वार्ड पार्षद निशा गौतम के ईमानदार, मिलनसार, प्रयासों और स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल व सामाजिक कार्यकर्ता अमित धारीवाल की मदद से कोटा शहर के भीमगंजमंडी क्षेत्र के गुरुद्वारे इलाके का वार्ड खूबसूरत बनने जा रहा है। यह सम्भव होने जा रहा है वार्ड 64 की ईमानदार और मेहनत कश युवा वार्ड पार्षद निशा गौतम की ईमानदारी से वार्ड के लिये किये गए प्रयासों। की वजह से। कोंग्रेस कार्यकर्ता और वार्ड पार्षद निशा गौतम ने यह सब सीखा है कोंग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप महापोर राकेश सरल से। राकेश सोरल शहर के साथ साथ इस वार्ड के लोकप्रिय नेता है। हो भी क्यों नही क्योंकि वह ईमानदार है इसलिये लम्बे समय तक राजनीति करने के बाद आज तक उन पर एक भी आरोप नही लग पाया। इनसे ईमानदारी और सबको साथ लेकर सबका विकास करने का सबक लेकर निशा गौतम ने चुनाव जीतकर वार्ड के सभी लोगो को साथ लेकर चलने और वार्ड की समस्याओं को हल करने का काम शुरू कर दिया। खास बात यह है कि गौतम ने वार्ड में सभी के लिये समान काम कराये। निशा गौतम के प्रयासों और सामाजिक कार्यकर्ता अमित धारीवाल की मदद से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के विकास कार्य शुरू हो चुके है जिनमे प्रमुख राम मंदिर  रोड़ पर सीसी रोड के निर्माण कार्य,वार्ड में नाली पटान के निर्माण कार्य मिनी ऑक्सीजन केंद्र बनाने का काम शुरू हो चुका है। इस वार्ड की ग्रीन बेल्ट को सुंदर बनाने पर भी काम शुरु हो चुका है। गौतम की खास बात यह है कि वह अपने वार्ड की हर समस्या को बारीकी से देखती है और उसको तुरन्त हल करने में जुट जाती हैं। बिना हेल्प लाईन  के भी गौतम हेल्पलाईन नम्बर जारी करने वालो से ज्यादा काम कर रही है जिसका जीता जागता सबूत यह है कि इस वार्ड के नागरिक इनके कराये गए कामो से खुश नजर आ रहे है। गौतम अपने हर काम मे पारदर्शिता रखती है। गौतम ने अपने वार्ड के नागरिकों की समस्याओ को जोड़े रखने के लिये एक ग्रुप भी बना रखा है जिसमे वार्ड में होने वाले हर काम की इन्फॉर्मेशन अपने मतदाताओ तक को पहुंचाती है। गौतम ने अपने ग्रुप में बिना भेदभाव के लोगों को जोड़ रखा है जिसमे बीजेपी के नेता कार्यकर्ता,कोंग्रेस के कार्यकर्ता और वार्ड के आमजन को जोड़ रखा है। निशा गौतम अब तक दो करोड़ बीस लाख रुपए के काम स्वीकृत करा चुकी है। निशा गौतम गौतम ऐसी वार्ड पार्षद है जो अपने वार्ड के लोगो के काम के लिये हमेशा मोजूद रहती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like