GMCH STORIES

ऑक्सीजन एक्सप्रेस सांसें लेकर 920 किलोमीटर का सफर तय करके कोटा पहुंची

( Read 11228 Times)

07 May 21
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

ऑक्सीजन एक्सप्रेस सांसें लेकर 920 किलोमीटर का सफर तय करके कोटा पहुंची

कोटा । केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सयुंक्त प्रयासों से गुजरात के जामनगर से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज  सुबह कोटा पहुंची । यह रेल ट्रेन गुरुवार सुबह 11.53 बजे जामनगर से रवाना हुई थी। इसमें तीन टैंकर आए हैं। जिनमें करीब 40 मैट्रिक टन ऑक्सीजन का भंडार है। कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने  जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राज्य और केन्द्र के मध्य समन्वय किया, इससे जल्द ट्रेन रवाना हो पाई। मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन सावधानी के साथ किया गया। ऑक्सीजन एक्सप्रेस की रनिंग की लगातार निगरानी की गई और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर रोल ऑन रोल ऑफ यानि रो-रो पद्धति से इसका परिवहन किया गया। जिसमें सीधे टैंकर्स को रेलवे की बोगी पर लोड कर दिया जाता है और कहीं भी लोडिंग या अनलोडिंग करने की जरूरत नहीं होती। यह ऑक्सीजन एक्सप्रेस 920 किलोमीटर का सफर तय करके कोटा पहुंची। जामनगर से रवाना होकर वाया सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, साबरमती, अहमदाबाद, नाडियाद, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी होते हुए कोटा माल गोदाम पहुंचने पर टैंकर उतारे गए। रेलवे ने अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 161 टैंकरों में लगभग 2511 मैट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है। देश में 40 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पहले ही पूरी कर ली है। भारतीय रेलवे राज्यों की मांग पर यथासंभव मात्रा में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता पर लगातार काम कर रहा है। अब तक महाराष्ट्र, को 174 मैट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को 689 मैट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 190 मैट्रिक टन, हरियाणा को 259 मैट्रिक टन, तेलंगाना को 123 मैट्रिक टन और दिल्ली को 1053 मैट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। गुरुवार तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से 22 टैंकरों में 400 टन से अधिक तरल चिकित्सा ऑक्सीजन रास्ते में थी, जिनकी आपूर्ति मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लिए की जा रही है। राजस्थान के तीन टैंकर शुक्रवार सुबह 8 बजे कोटा में उतार लिए गए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like