GMCH STORIES

रेल कर्मचारियों की मदद के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी

( Read 4761 Times)

22 Jan 21
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

रेल कर्मचारियों की मदद के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी

कोटा । रेल कर्मचारियों की मदद के लिये एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है इस नम्बर पर वह मदद ले सकेंगे। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव  अब्दुल खालिक ने बताया कि विगत कई दिनों से रेल कर्मचारियों को एच.आर.एम.एस, ई-पास, ए.पी.ए.आर., सैटलमेन्ट एवं पीएफ लाॅन आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में काफी परेशानी हो रही थी एवं एच.आर.एम.एस. पोर्टल में रेल कर्मचारियों का डेटा भी गलत अथवा आधा-अधूरा दर्शाया हुआ था जिसके कारण रेल कर्मचारियों को ठीक प्रकार जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही थी जिसके उपरांत रेल कर्मचारियों ने उनको हो रही असुविधाओं के बारे में संघ को अवगत कराया जिसपर संज्ञान लेते हुए संघ ने प्रशासन को पत्र लिखकर मद संख्या संघ/पीएनएम/कोटा डीआरएम/189 14जनवरी 21 के माध्यम से अवगत कराया एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री श्री अशोक शर्मा जी को पत्र लिखकर कर्मचारियों को हो रही असुविधाओं के बारे में अवगत कराया जिसके उपरांत इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन द्वारा एच.आर.एम.एस, ई-पास, ए.पी.ए.आर., सैटलमेन्ट एवं पीएफ लाॅन आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हैल्पलाईन जारी की है। इस हैल्पलाईन से रेल कर्मचारियों को हो रही असुविधा दूर होगी।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like