GMCH STORIES

गुरु देवेंद्र शर्मा और उनके बड़े भाई बड़े आसान तरीके से सिखाते है कार ड्राइविंग

( Read 6385 Times)

20 Jan 21
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

गुरु देवेंद्र शर्मा और उनके बड़े भाई बड़े आसान तरीके से सिखाते है कार ड्राइविंग

कोटा । जो भी गुरु देवन्द्र शर्मा के कार ड्राइविंग स्कूल में   कार ड्राइविंग सीखने  गया समझो उसका ड्राइविंग सीखना पक्का है। गुरु देवेन्द्र शर्मा की बात करे तो ऐसा मीठा व्यवहार की जो एक बार उनसे मिले तो हमेशा उनका बन कर रह जाय। उनका सिखाने का इतना आसान तरीका की कमजोर से कमजोर दिमाक वाला भी कार ड्राइविंग सिख जाए। कार ड्राइविंग के समय गुरु देवेंद्र शर्मा  के पास बैठकर कार चलाते समय इतना कॉन्फिडेंस जाग जाता है और इतना पक्का विश्वास हो जाता है अब डॉयविंग सीखना पक्का है। गुरु देवन्द्र शर्मा अपने नियमो के पक्के है लगभग समय पर अपने शिष्य को वह पिकअप करते है।उनका  स्वभाव से ईमानदारी मन मे किसी प्रकार का कोई लालच नही।  एक शिष्य का समय पूरा होने पर उसने दुबारा उनकी फीस देकर   क्लास ज्वॉन करने की बात की तो उन्होंने दुबारा फीस लेने से इनकार करते हुए कहा कि आपको कोई भी दिक्कत हो तो में आपकी उस परेशानी को दूर करूंगा।  गुरु देवेन्द्र शर्मा इतने एक्टिव है सड़क पर होने वाली एक्टिविटी को तुरन्त भाप कर गाड़ी को सही कर देते है। गुरु देवेंद्र शर्मा 20 वर्षो से इस कला को दूसरों को सीखने का काम कर रहे है। गुरु देवेन्द्र शर्मा इस कला को सीखने में अपने बड़े भाई के एल शर्मा को मानते है। उन्होंने शुरुआत अपने बड़े भाई के कार ड्राइविंग स्कूल से की और बाद में उन्होंने अपना कार ड्राइविंग स्कूल खोला। गुरु देवेन्द्र शर्मा ने अपनी शिक्षा स्नातक की है। गुरु देवेन्द्र शर्मा के कार ड्राइविंग स्कूल से शहर  के कई राजनीतिक लोगो, व्यापारिक और पत्रकारो ने और सरकार के बड़े अफसरों के बच्चों ने कार ड्राइविंग सीखी है। गुरु देवेन्द्र शर्मा को अपने स्कूल के प्रचार करने की आवश्यकता ही नही पड़ती क्योकि जो इनके स्कूल से कार  ड्राइविंग सिख कर जाता है वह ही इनके सिखाने की तारीफ करता है जिससे अपने आप लोग इनकी तरफ खिंचे चले आते है। इनका स्कूल1145 बी श्रीनाथपुरम में है और इनका मोबाइल नम्बर 9782432176 है। खास बात तो यह भी है कि इनकी फीस और कार ड्राइविंग स्कूलों से बहुत ही कम है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like