GMCH STORIES

कनवास एस0डी0एम0 राजेश डागा ने उजागर किया रेती का गडबढझाला

( Read 10430 Times)

20 Jan 21
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

कनवास एस0डी0एम0 राजेश डागा ने उजागर किया रेती का गडबढझाला

कोटा । कनवास एस0डी0एम0 राजेश डागा ने  दरा-कनवास मार्ग पर गुजर रहे  संदेहप्रद ट्रक को चेक किया जिसमे  रेती से भरी थी। जिसकी जांच में पता चला की ट्रक में  दो टनअधिक बजरी थी। ई-रव्वना में वाहन चालक का नाम हनुमान अंकित किया गया था किन्तु वाहन चालक कोई अन्य व्यक्ति था। वाहन चालक ने   बताया कि वाहन में रेती भरी है और वह इस तर्क जहाजपुर से ला रहा हूं तथा आगे झालावाड लेकर जायेगा। 02 टन से अधिक रेती की ओवरलोडिंग कहां से हुयी व कैसे हुयी, इन सब में किसकी मिलीभगत है, इसकी जांच के लिये खनिज विभाग के अधिकारियों को जांच हेतु निर्देशित किया गया। कंही वाहन का नबंर बदलकर वाहन में खनिज का परिवहन तो नहीं किया जा रहा था, वाहन का ई-रव्वना 21 जनवरी 21 समय 1.13 ए.एम. पर जारी किया हुआ है, वाहन प्रातः 10.30 बजे कनवास  पहुंच चूका था। समयावधि की भी जांच कर बताया जाये कि वाहन इतने समय में इतनी दूरी तय कर सकता है।  पूर्व में भी इस प्रकार की गढबडियां सामने आयी हैं, वाहनों के नबंर प्लेट बदलकर वाहनों में अवैध परिवहन किया जाना पाया जा चूका है।

कनवास एस0डी0एम0 राजेश डागा ने बताया कि खनिज परिवन की जो टीपी और रवन्ना खान विभाग द्वारा जारी किया गया था, उसके मुताबिक ही खनिज परिवहन किया जाना चाहिये था।  इसलिये ओवरलोंडिग व वाहन में खनिज परिवहन के सम्बन्ध में समस्त प्रकार की जांच करवाने के लिये खनिज विभाग को निर्देशित दिये गये है। मौके पर कनवास नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like