GMCH STORIES

एस.डी.एम. राजेश डागा ने आंगनबाडी केन्द में पकड़ी गड़बड़ी कार्यवाही के दीये आदेश

( Read 7049 Times)

24 Sep 20
Share |
Print This Page
एस.डी.एम. राजेश डागा ने आंगनबाडी केन्द में पकड़ी गड़बड़ी कार्यवाही के दीये आदेश

कोटा  ।  कनवास एस.डी.एम. राजेश डागा  कनवास में आंगनबाडी केन्द्रो व रा.बा.उ.मा.वि. कनवास का औचक निरीक्षण किया गया। जंहा बहुत सारी कमियां पाई। निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्रो पर खाद्य सामग्री वितरित रजिस्टर का अवलोकन किया गया। रजिस्टर में अंकित बच्चो व महिलाओं को प्राप्त गेंहू व चने के बारे में दूरभाष से व कार्यालय में बुलवाकर भौतिक सत्यापन भी किया गया। आंगनबाडी कार्यकताओं द्वारा बताया कि प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिला को 03 किलो गेंहू व 01 किलो चने की दाल तथा प्रत्येक बच्चे ढाई किलो गेंहू व 01 चने की दाल वितरित किया जाता है, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि उनके द्वारा गेंहू बाटने के  वास्तविक माप नही था। गेंहू बाटने का भी कोई मापदण्ड नही था। उनके द्वारा अपने हिसाब से ही किसी बर्तन में ही  गेंहू  भरकर वास्तविक मात्रा की जगह अनुमानित मात्रा में गेंहू वितरण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान दो आंगनबाडी केन्द्र बंद पाये पाये गये , रा0बा0उ0मा0 वि0 कनवास के पीछे आंगनबाडी केन्द्र पर उपस्थित सहायिका द्वारा बताया कि केन्द्र पर आंगनबाडी कार्यकता के परिवार में किसी की मृत्यु होने के कारण कार्यकर्ता केन्द्र पर मौजूद नहीं है एवं उनके द्वारा पोषाहार व संधारित रजिस्टर भी साथ में घर पर रखा हुआ है। एक अन्य केन्द्र भी निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया जिसके कारण केन्द्र से वितरित पोषाहार व अन्य जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी। आंगनबाडी केन्द्र नबंर 04 पर कार्यकर्ता चन्द्रलेखा गौत्तम द्वारा जिस बर्तन से माप कर गेंहू वितरित किया जा रहा था, उसके माप अनुसार 700 ग्राम प्रति जग कम गेंहू वितरित करना पाया गया।

इस पर कनवास एस0डी0एम0 राजेश डागा ने  महिला एवं बाल विकास अधिकारी सांगोद को निर्देश दिये कि वे निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये आंगनबाडी केन्द्रों के कार्यकर्ता के विरूद्व कार्यवाही करें साथ ही आंगनबाडी केन्द्रो पर कमी को पूर्ण करावें एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता  चन्द्रलेखा के विरूद्व निर्धारित गेंहू वितरित नहीं करने के सम्बन्ध में कार्यवाही करें तथा आंगबाडी कार्यकर्ता केन्द्र नबंर चार को शेष गेंहू जिनको की माप के अभाव में वितरित नहीं किया गया उनका सही माप कर कल से ही गेंहू वितरित करें। साथ ही सभी उपस्थित आंगनबाडी कार्यकताअर् को को निर्देश दिये कि सभी बच्चों के एवं गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाएं एवं पोषाहार समय पर एवं गुणवता पूर्ण देने के निर्देश दिये गये।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like