GMCH STORIES

भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिए बांटे मटके, तिवारी ने कहा जारी रहेंगे समस्त राहत कार्य 

( Read 14649 Times)

04 Jun 20
Share |
Print This Page
भीषण गर्मी में ठंडे पानी के लिए बांटे मटके, तिवारी ने कहा जारी रहेंगे समस्त राहत कार्य 

कोटा । भीषण गर्मी में जरूरतमंद लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए कांग्रेस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष क्रांति तिवारी द्वारा असहाय व बेहद गरीब वर्ग के लोगों और परिवारों को मटके उपलब्ध करवाए गए।तिवारी ने बताया वाकई देख कर बहुत दुख हुआ की कईयों के यहां मटके की जगह प्लास्टिक के डब्बे में कपड़ा बांध कर पानी ठंडा रखने का जुगाड किया जाता है।मटका पाकर उनके चेहरे पर खुशी देखकर सुकून महसूस हुआ।तिवारी ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा,मटके वाले भी मटके न बिकने की वजह से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे।जब उनसे बड़ी मात्रा में मटके खरीदे तो उन्हें भी राहत मिली।लोडिग टेंपो में भरकर श्रीनाथपुरम,आर्केपुराम,गोब्रया बावड़ी, सिएडी सर्किल, चमब्ल गार्डन के बाहर जरूरतमंदों मटके बांटे गए हैं।इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष गुर्जर,किसान कांग्रेस  क़े जिलाध्यक्ष रिंकू गुजर,धीरेन्द्र शर्मा,अजय खजोतिया,देवेन्द्र सिंह हाड़ा मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like