GMCH STORIES

दो भागों में बंटी दौड़ती मालगाड़ी

( Read 2448 Times)

18 Feb 20
Share |
Print This Page
दो भागों में बंटी दौड़ती मालगाड़ी

कोटा। न्यज. गुड़ला स्टेशन के पास सोमवार देर रात दौड़ती मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। बाद में दोनों हिस्सों को जोड़कर मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। ट्रेन पार्ट होने की दो दिन में यह दूसरी घटना (This second incident in two days of being a train part) है। 

सूत्रों ने बताया कि एक मालगाड़ी थर्मल (Freight train thermal) में कोयला खाली कर आ रही थी। यइ गाड़ी लाइन नंबर चार से सवाईमाधोपुर की ओर जा रही थी। रात करीब 11.05 बजे गुड़ला स्टेशन के पास गाड़ी की कपलिंग (Coupling of the car near Gudla station) खुल गई। इसके चलते गाड़ी दो भागों में बंट गई। प्रेशर डाउन होने के कारण गाड़ी के दोनों हिस्से थोड़ी दूर चलकर रुक गए। बाद में आगे वाले हिस्से को पिछे लाकर गाड़ी को जोड़ा गया। आधी रात तक गाड़ी गुडला स्टेशन पर ही खड़ी थी। 

दो दिन में दूसरी घटना

दौड़ती ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की यह दो दिन में दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को कोटा-देहरादून नंदा देवी कापरेन स्टेशन के पास दो हिस्सों में बंट गई थी। कपलिंग खुलने से इंजन ट्रेन (Engine train due to coupling opening) से अलग हो गया था। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like