GMCH STORIES

भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र-धारीवाल 

( Read 13501 Times)

27 Jan 20
Share |
Print This Page
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र-धारीवाल 
कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |   कोटा जिले भर में 71 वां गणतंत्र दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने ध्वजारोहण कर  परेड़ निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। 
                समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि गणतन्त्र दिवस हमारे स्वतन्त्रता सेनानियों को नमन कर संविधान निर्माताओं के सपनों को साकार करने की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बडा लोकतंत्र हैं। आने वाले समय में देश की समप्रभुता एकता और अखण्डता के लिए सभी नागरिको को मिलकर आगे बढना होगा। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से आमजन को मिले लाभ और कोटा जिले में  हुए आधारभूत विकास व भविष्य की विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में कोटा को पर्यटन मानचित्र पर अग्रिम पंक्ति में खडा किया जायेगा। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत प्रस्तावित विकास कार्यो को भी आमजन के समक्ष प्रस्तुत किया।  
             समारोह में स्वतंत्रता सैनानियों एवं शहीदों के परिजनों को श्रीफल भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 71 प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री नरेन्द्र गुप्ता ने किया। 
                  समारोह में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 850 छात्र-छात्राओं ने भारतीय संस्कृति पर आधारित साडी ड्रिल की प्रस्तुति देकर विभिन्न कलाकृतियां और पिरामिड बनाकर एकता व व्यायाम का प्रदर्शन किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुरा के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पूर्ण गीत ‘‘ हम भारत के भारतीय सारा देश हमारा‘‘ की संगीतमय प्रस्तुति दी। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीममंडी की छात्राओं ने शिव वंदना पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर देश की पौराणिक शक्ति को प्रदर्शित किया। समारोह में राजस्थान पुलिस की अभया महिला स्कूटी गश्ती दल को मुख्य अतिथि द्वारा हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह का संचालन ओम पंचोली एवं नीता डांगी ने किया।
                   समारोह मे जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,गणमान्य नागरिक, संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रशासनिक, पुलिस एवं विभागीय अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इससे पूर्व अंटाघर स्थित शहीद स्मारक पर स्वायत्त शासन मंत्री ने पुष्पच्रक अर्पित कर देश के शहीदों को श्रृंद्धाजलि अर्पित की।
आएसी द्वितीय बटालियन की टुकडी प्रथम 
 
       गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय मुख्य समारोह में मार्च पास्ट का नेतृत्व परेड कमान्डर पुलिस निरीक्षक श्री महेश सिंह द्वारा किया गया। मार्च पास्ट में सीनियर वर्ग में द्वितीय बटालियन आरएसी को  प्रथम, राजस्थान पुलिस पुरूष द्वितीय तथा राजस्थान पुलिस महिला दल  तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में एनसीसी 7वीं राज गर्ल्स प्रथम, एनसीसी 7 वीं राज एयर द्वितीय तथा एनसीसी 14 वीं राज का दल तृतीय स्थान पर रहे। मार्च पास्ट में आरएसी दल का नेतृत्व प्लाटूंन कमांडर श्री रामचरण द्वारा किया गया। कोटा सिटी पुलिस दल का नेतृत्व एसआई श्री भवानी सिंह ने, कोटा ग्रामीण महिला पुलिस का एसआई कलावती चौधरी ने, राजस्थान होमगार्ड का कम्पनी कमांडर श्री महेन्द्र सिंह नरूका, एनसीसी 14 राज बटालियन का सीनियर अण्डर ऑफिसर अंकिता पंवार ने, एनसीसी 7 राज ऐयर स्क्वाड्रन का नेतृत्व कैडेट अंडर ऑफिसर श्री धीरज जादौन ने किया । गाइड दल का नेतृत्व सीनियर रेंजर मेट कु. शबिस्ता खान ने, भारत स्काउट गाइड़ का नेतृत्व दल क्रू लीडर श्री दीपक कुमार ने, स्काउट गाइड बालिका दल का नेतृत्व गु्रप लीडर कु. निकिता शर्मा ने, बाधित बाल विकास केन्द्र का नेतृत्व श्री मनोज मीणा ने, राउमावि इन्दिरा गांधी नगर के दल का नेतृत्व श्री आकाश परिडवाल ने और राजस्थान पुलिस व आरएसी के सयुक्त बैंड का नेतृत्व एसआई मो. इलियास द्वारा किया गया।
मनोरम झांकियां 
                 गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक और भव्य झाँकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियों में प्रथम स्थान पर नगर विका न्यास कोटा, दूसरे स्थान पर नगर निगम कोटा तथा तृतीय स्थान पर वन विभाग कोटा की रहीं जिन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में झांकियों के माध्यम से कल्याणकारी कार्यक्रम तथा सामुदायिक विकास आदि की झलक दर्शायी गई। नगर विकास न्यास की ओर से बहुआयामी विकास के परिदृश्यों और भावी योजनाओं, जिला परिषद की झांकी के माध्यम से स्वच्छता अभियान व आवास, नगर निगम की ओर से सम्पूर्ण स्वच्छता पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया। 
            इसी प्रकार वन विभाग की झांकी ने पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव एवं चिकित्सा विभाग द्वारा मिलावट के खिलाफ अभियान, महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओं -बेटी पढाओं, सूचना एवं प्रौद्योगिकी द्वारा ई-मित्र, पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना को दर्शाते हुए झांकिया तैयार की गई। 
विभिन्न कार्यालय में ध्वजारोहण
             सीएडी कार्यालय पर संभागीय आयुक्त श्री एलएन सोनी ने, आईजी कार्यालय पर डीआईजी श्री रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर कार्यालय पर जिला कलक्टर श्री ओम कसेरा, नगर निगम में प्रशासक श्री वासुदेव मालावत ने, नगर विकास न्यास में सचिव श्री भवानी सिंह पालावत ने, जिला परिषद में सीईओ जिला परिषर श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने, शहर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री दीपक भार्गव ने, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय पर एसपी ग्रामीण श्री राजन दुष्यंत ने, कोषाधिकारी कार्यालय में कोषाधिकारी श्रीमती विधि शर्मा ने तथा सूचना केन्द्र में उपनिदेषक श्री हरिओम सिंह गुर्जर ने, समाज कल्याण कार्यालय में उपनिदेषक श्री ओम प्रकाशा तोषनिवाल सहित विभिन्न विभागों में कार्यालयाध्यक्षो द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like