GMCH STORIES

सिलिकोसिस बीमारी से प्रभावित मरीजों के लिए नई सिलिकोसिस नीति - रमेश चन्द

( Read 19017 Times)

21 Dec 19
Share |
Print This Page
सिलिकोसिस बीमारी से प्रभावित मरीजों के लिए नई सिलिकोसिस नीति - रमेश चन्द

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल)  |   वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में  मेडिकल कॉलेज झालावाड़ में ‘‘निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा जिले के प्रभारी मंत्री रमेश चन्द मीना नेकहा कि सरकार ने सिलिकोसिस बीमारी से प्रभावित मरीजों के लिए नई सिलिकोसिस नीति बनाई है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक प्रभावित मरीज को 1500 रुपए पेंशन देने का प्रावधान भी राज्य सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने खान एव पत्थर की मूर्ति बनाने का काम करने वाले मजदूरों और कारीगरों को मुंह पर गीला कपड़़ा बांध कर तथा पत्थर को गीला करके कार्य करने का सुझाव दिया। 

उन्होंने  कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान का शुभारम्भ करने के पीछे सरकार का उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। बीडी, सिगरेट, तम्बाकू का सेवन न करें तथा किसी भी प्रकार का नशा न करने की सलाह दी। उन्होंने जीवनशैली में सुधार लाने, नियमित रूप से शारीरिक व्यायाम करने, टीवी, मोबाईल का कम से कम उपयोग करने तथा जैविक खेती अपनाने की सलाह प्रभारी मंत्री द्वारा आमजन को दी गई। 
         अध्यक्षता करते हुए प्रभारी सचिव राजेश यादव ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के पीछे सरकार की मंशा राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को निरोगी बनाना है। उन्होंने कहा कि लोग बीड़ी, सिगरेट, गुटखा का सेवन न करें। नशे की प्रवृति से दूर रहें। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट, जिला परिषद् तथा पंचायत स्तर पर होने वाली सभी बैठकों में निरोगी राजस्थान का प्रचार प्रसार कर आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। 
          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। स्वास्थ्य के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें, संयमित रहें। उन्होंने बताया कि अभियान में जनसंख्या नियंत्रण, वृ़द्धावस्था में स्वास्थ्य की देखभाल, महिला स्वास्थ्य, किशोरावस्था स्वास्थ्य, संचारी व गैर संचारी रोग, सम्पूर्ण टीकाकरण, व्यसन रोग, खाद्य पदार्थो में मिलावट एवं प्रदूषण आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
        प्रभारी मंत्री ने ‘‘वर्ष एक फैसले अनेक’’ तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन  मिनी सचिवालय ऑडिटोरियम में किया गया। प्रभारी मंत्री सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टाल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान राज्य सरकार की विभागीय उपब्धियों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस मौके पर प्रभारी सचिव राजे श यादव, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी,विबिन्न विभगों के अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित रहे।  
विभिन्न निर्माण कार्यों का किया ई-लोकार्पण 
            प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में प्रभारी मंत्री द्वारा राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ में 26 लाख की लागत से बनी कम्प्यूटर लैब, 55.05 लाख रुपए की लागत से बने आश्रय स्थल (रैन बसेरा), 40 लाख की लागत से भवानी क्लब स्थित आधुनिक शौचालय, 67 लाख रुपए की लागत से बने अम्बेडकर भवन, 40 लाख रुपए की लागत से खेल संकुल परिसर में बने आधुनिक शौचालय, 250 लाख रुपए की लागत से एनएमटी निर्माण कार्य, 250 लाख रुपए से ग्रीन स्पेस कार्य अमृत योजनान्तर्गत तथा शिक्षा विभाग द्वारा 46.36 लाख रुपए की लागत से बने सभा कक्ष का लोकर्पण किया गया। इस दौरान सेल्फी विद सुकन्या प्रतियोगिता के प्रथम चरण भाग लेने वालों में से द्वितीय राउण्ड के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत महिला नसबन्दी में फेल्यूर केस वाली महिला पूजा बाई व गायत्री बाई को क्षतिपूर्ती राशि 30-30 हजार के चैक प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गये।  
             राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रातः ‘‘पहला सुख निरोगी काया’’ रन फॉर निरोगी राजस्थान का आयोजन मिनी सचिवालय से राजकीय खेल संकुल तक किया गया। जिसे जिले के प्रभारी मंत्री रमेश चन्द मीना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रन फॉर निरोगी राजस्थान मिनी सचिवालय से रवाना होकर मामाभांजा, मूर्ति चौराहा, गढ, मोटर गैराज, स्वास्थ्य भवन होते हुए राजकीय खेल संकुल जाकर सम्पन्न हुई। दौड़ में दौरान विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, एएनएम, स्काउट गाईड, एनसीसी कैडेट, महिला शिक्षण विहार एवं आम नागरिक ने भाग लिया। 

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like