GMCH STORIES

बूंदी उत्सव प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नहीं होगी आतिशबाजी ,कलेक्टर रियार का अहम फैसला

( Read 19830 Times)

06 Nov 19
Share |
Print This Page
बूंदी उत्सव प्रदूषण मुक्त रखने के लिए नहीं होगी आतिशबाजी ,कलेक्टर रियार का अहम फैसला

बूंदी के रजत जयंती उत्सव की खास बात यह होगी कि उत्सव को पॉल्युशन मुक्त रखा जाएगा और इस बार आतिशबाजी नहीं कि जाएगी।जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार ने यह निर्णय लिया गया।  यह भी निर्णय लिया गया कि आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम पॉलिथीन या प्लास्टिक से मुक्त रखे जाएंगे। जिला कलक्टर ने इस आयोजन को पॉलिथीन और प्लास्टिक से पूर्णतया मुक्त रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन में पॉलिथीन प्लास्टिक का उपयोग नहीं हो, संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें।
      बूंदी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर रुक्मणि रियार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बूंदी उत्सव के दौरान आयोजित की जाने वाली सभी गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
 रोटरी क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीचंद गुप्ता ने बताया कि क्लब की ओर से पॉलिथीन रहित कैरी बैग का वितरण किया जाएगा। साथ ही मेले में जल के लिए काउंटर बनाया जाएगा जिस पर भी प्लास्टिक गिलास के बजाए स्टील के लोटे रखे जाएंगे।
           जिला कलक्टर ने बूंदीवासियों से अनुरोध किया है कि वे बूंदी उत्सव में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं। सभी कार्यक्रमों को श्रेष्ठता एवं मनोरंजन की दृष्टि से नयापन प्रदान करने की पूरी कोशिश की गई है. अधिकाधिक जनभागीदारी ही इस आयोजन को सफलता एवं सार्थकता प्रदान करेगी.
         बूंदी उत्सव समिति एवं रेडक्रॉस कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम लाल पारीक के सुझाव पर खेल प्रतियोगिता आरंभ पर दिव्यांग बालक-बालिकाओं को ट्राई साइकिल दी जाएंगी। इस पुण्य कार्य के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया जाएगा। यहां रस्सा कसी, घुड दौड़, साफा बंधन व अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश जोशी, अतिरिक्त कलक्टर (सीलिंग) एयू खान, उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like