GMCH STORIES

पर्यटन पर्व का किया शाहबाद किले का अवलोकन

( Read 15244 Times)

11 Oct 19
Share |
Print This Page
पर्यटन पर्व का किया शाहबाद किले का अवलोकन

कोटा |   युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के विभाग नेहरू युवा केन्द्र, बारां के तत्वाधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में युवा/युवती मण्डलों के सहयोग से  पर्यटन पर्व  के अंतर्गत प्राचीन शाहबाद किले का अवलोकन किया। जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर ने बताया कि

पर्यटन पर्व का मुख्य उदेश्य पर्यटन को बढावा देना, पर्यटको को आक्रर्षित कर पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक विरासत व धरोहरों से युवाओं एवं पर्यटको को अवगत कराना है। 

         शाहबाद कस्बे में स्थित प्राचीन किले का श्री रामचन्द्र माली राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के नेतृत्व में स्थानीय युवा मण्डलके सहयोग से युवाओं को भ्रमण करवाते हुये किले से सम्बधित जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि जंगलों के बीच छोटी सी पाहडी पर सिद्ध शाहबाद किला काफी प्राचीन है। 1521 में चौहान वंशी धन्धेल राजपूत मुकुटमणि देव द्वारा बनाया गया यह किला हाडोती का सबसे मजबूत और बेहतरीन किला है। कुंडकोह की वादियों से घिरे इस किले में 18 तोपे है। इनके अलावा इस किले में तोपखाना, बरुदखाना और कई मंदिर बने हैं। युवाओं ने उत्साहपूर्वक ट्रेकिंग भी की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like