GMCH STORIES

कम उम्र में सलीना शैरी ने सेवाभाव से जीता लोगों का दिल 

( Read 14161 Times)

18 Oct 20
Share |
Print This Page
कम उम्र में सलीना शैरी ने सेवाभाव से जीता लोगों का दिल 

क्षेत्र की बेटी को चुनाव लडाने के लिए एकजुट हुए लोग 

- कम उम्र में सलीना शैरी ने सेवाभाव से जीता लोगों का दिल 

- क्षेत्र की हर समस्या को दूर करना पहला फर्ज 

- कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए सैकडों लोगों का समर्थन

कोटा.समाजसेवा व लोगों की भलाई के लिए कोटा शहर में भले ही कई संस्थाएं व लोग काम कर रहे हों, लेकिन वार्ड 24 किशोरपुरा की सलीना शैरी ने अपने सेवा भाव से लोगों के दिल में गहराई तक जगह बनाई है। इन सेवा कार्यों से प्रसन्न लोग अब उसके पास काम के लिए आने लगे हैं और नगर निगम चुनाव में उन्हें वार्ड 24 किशोरपुरा से कांग्रेस से प्रत्याशी बनाए जाने के लिए अपना समर्थन दे रहे हैं। किशोरपुरा के साथ कोटा की इस बेटी के लिए पूरा महोल्ला एक हो गया और इसके सेवाकार्यों से अभिभूत है। युवा अवस्था में ही सलीना ने कई उपलब्धियां हांसिल की हैं। उन्होंने पॉलीटेक्निक कॉलेज में भी कई प्रदर्शियों के माध्यम से समाजिक सरोकार के कार्य किए हैं। इसके साथ ही कोटा में कोविड-19 के समय भोजन पैकेट वितरण, मास्म वितरण, सेनेटाइजन वितरण कर लोगों को कोरोना की गंभीरता से अवगत कराया। 

 

लोगों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ 

स्थानीय लोगों का कहना है कि सलीना ने ई-मित्र के माध्यम से कई निर्धन, वृद्ध व जरूरतमंदों की मदद करते हुए उनकी वृद्धावस्था पेंशन, बरोजगारी भत्ता, राशन चालू करवाना, भामाशाह योजना का लाभ, स्वास्थ्य बीमा योजना सहित कई सरकारी योजना के माध्यम से लोगों की मदद की है। ये ही नहीं युवाओं को आगे बढाने के लिए उनके लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के क्रम में सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने में उनकी मदद की है। कोटा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पुरजोर प्रयास सलीना शैरी द्वारा किया जा रहा हैं। नगर निगम चुनाव में अब स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि वह सलीना शैरी को पार्षद देखना चाहते हैं, ताकी उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र हो सके। इस सम्बंध में सैकडों की संख्या में स्थानीय लोग कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी से मिले और सलीना को वार्ड 24 से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like