GMCH STORIES

रावतभाटा में यूथ मूवमेंट की बैठक संपन्न 

( Read 1716 Times)

25 Sep 23
Share |
Print This Page
रावतभाटा में यूथ मूवमेंट की बैठक संपन्न 

रावतभाटा। स्थानीय स्तर पर रोजगार पैदा करने वाले स्किल और ट्रेड  की युवाओं को ट्रेनिंग देने की आवश्यता है। टे्रनिंग से युवा स्किल सीखेंगे जिससे उनमें स्थानीय उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप काम करने की कुशलता आएगी।

यह बात सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट,राजस्थान के संस्थापक शाश्वत सक्सेना ने रावतभाटा के हनुमान मंदिर परिसर में रविवार को यूथ मूवमेंट की बैठक मंे युवाओं को कही। उन्होंने कहा कि औधोगिक संस्थानों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता से रोजगार देने की मांग जारी रहेगी। सक्सेना ने युवाओं को निजी और सरकारी उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को 85ः आरक्षण देने की मांग को दोहराते हुए पर्यावरण सुरक्षा की जागरूकता के लिए कार्य करने की आवश्यकता बताई।

यूथ मूवमेंट के जिला अध्यक्ष विष्णु राठौर ने हिंदुस्तान जिंक और राजस्थान परमाणु बिजलीघर में बेगूं विधानसभा के युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की बात कहते हुए हाल ही में एनपीसीआईएल में सुपरवाइजर पद के लिए हुई अस्थाई नियुक्ति में स्थानीयों को प्राथमिकता  नही देने पर नाराजगी जताई व आंदोलन की चेतावनी दी । जिला अध्यक्ष विष्णु राठौर ने शिक्षित बेरोजगारी के निदान हेतु रोजगार सम्मेलन आयोजन करने का प्रस्ताव रखा।
विधानसभा अध्यक्ष आयुष सुमन ने सभी का आभार व्यक्त किया। जिला अध्यक्ष विष्णु राठौर, मार्गदर्शक मंडल अध्यक्ष रौनक चैधरी और युवा नेता गजेंद्र सिंह जगपुरा मंचासीन रहे।
इस बीच किसान नेता कमलेंद्र सिंह हाड़ा ने संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना का माला पहना कर स्वागत किया। चित्तौड़गढ़ से रावतभाटा जाते हुए रास्ते में विभिन्न गांवों में युवाओं ने शाश्वत सक्सेना का स्वागत किया।
बैठक में जिला सचिव विष्णु मीणा, तहसील अध्यक्ष संजय रावत, रामबिलास लोधा,प्रवीण लाड, मनोज मेहरा, विष्णु सुथार, अनिल मैसी, योगेश रावत, विकास सिंह, पंकज सिंह, योगेश राठौर, रोहित पाथरोड, टीकम सिंह, शिव बोरीवाल, कुलदीप सिंह, अंकित शर्मा, अनीश सुमन हर्ष ,राहुल यादव, जसवंत सिंह,महेश मेघवाल, बंटी गुर्जर, जसवंत जाट , हरिओम बंजारा, विजय भट्ट, चेतन मेघवाल, जितेन्द्र सिंह, सूरज मेघवाल, गणेश , सुरेश, शंकर लाल, नवीन, मोनू चारण, बलराम अहीर, नारायण, रवि, शंकर, अंकित यादव, अंकित गुप्ता, नीलेश, योगेंद्र शर्मा, बद्रीप्रसाद तिवारी, अनिल खटीक, मदन वैष्णव आदि युवा बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like