GMCH STORIES

यूडीएच मंत्री की सांसद बिरला को ललकार, बताएं 5 साल की एक उपलब्धि-यूडीएच मंत्री

( Read 8156 Times)

15 Apr 19
Share |
Print This Page
यूडीएच मंत्री की सांसद बिरला को ललकार, बताएं 5 साल की एक उपलब्धि-यूडीएच मंत्री

कोटा।  यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के सांसद ओम बिरला को रविवार को ललकारा है, मंत्री धारीवाल ने सांसद बिरला से कहा वह अपने पांच साल के कार्यकाल की एक बडी उपलब्धि बताएं, ताकि लोकसभा क्षेत्र के लोगों को पता लग सके, सांसद ने जनता के लिए क्या कुछ किया। यूडीएच मंत्री धारीवाल ने सांसद बिरला को इस तरह की ललकार रविवार रात को स्टेशन क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्ड में लोकसभा आम चुनाव को लेकर हुए कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं सम्मेलन को संबोधित करते हुए लगाई। मंत्री ने सांसद पर निशाना साधने के साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तगडा प्रहार किया। कहा मोदी सरकार पांच साल जुम्लों के साथ राज करती रही, देश की जनता को केंद्र सरकार ने गुमराह करने के अलावा कुछ नहीं किया। जनता केंद्र सरकार की नाकामियों को लेकर आक्रोशित है। मंत्री ने इस मौके पर कोटा उत्तर विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से कहा वह लोकसभा आम चुनाव के लिए जुट जाए, जनता के बीच घर-घर जाए, ओर केंद्र सरकार की पांच साल की नाकामियों को बताए। केंद्र की मोदी सरकार झूठी सरकार हैं। इस मौके पर सम्मेलन में कांग्रेस के कोटा बूंदी लोकसभा सीट के प्रत्याशी रामनारायण मीणा भी मौजूद रहे, मीणा ने भी केंद्र सरकार व सांसद बिरला ने कई कडे प्रहार केंद्र सरकार के पांच साल के शासन को लेकर किया। सम्मेलन में शहर जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, पीसीसी सदस्य डॉ. जफर मोहम्मद, जिला संगठन मंत्री रामेश्वर सुवालका, कोटा उत्तर विधानसभा के दो ब्लॉक अध्यक्ष राजीव आचार्य ओर संदीप भाटिया सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक दर्जन भाजपाईयों ने थामा कांग्रेस का हाथ 

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सिंधी समाज से जुडे एक दर्जन भाजपाई कार्यकर्ताओं ने यूडीएच मंत्री की मौजूदगी में भाजपा छोडकर कांग्रेस का हाथ थामा। भाजपाईयों का यूडीएच मंत्री धारीवाल ने सभी को माला पहनाकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया ओर उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like