GMCH STORIES

भारत की अग्रणी रेस्टोरेंट्स चेन बार्बी क्यू नेशन रेस्टोरेंट का हुआ लॉन्च

( Read 24332 Times)

13 Mar 19
Share |
Print This Page
भारत की अग्रणी रेस्टोरेंट्स चेन बार्बी क्यू नेशन रेस्टोरेंट का हुआ लॉन्च

कोटा  । भारत की अग्रणी रेस्टोरेंट श्रृंखला बार्बी क्यू नेशन द्वारा शैक्षिक  हब  कोटा में अपना पहला  रेस्टोरेंट् आहलूवालिया द ग्रेट मॉल  में खोला गया . यह नया रेस्टोरेंट 3900 स्क्वायर फीट पर बना है और इसका आकर्षण बार्बी क्यू नेशन का नवीनतम थीम और डेकोर है . रेस्टोरेंट का उद्घाटन बाधित बाल विकास केंद्र एनजीओ और एलेन इंस्टीट्यूट ऑफ कोचिंग के निदेशक श्री राजेश महेश्वरी द्वारा किया गया.इस रेस्टोरेंट के लॉन्च के साथ ही कोटा के फूडीज अब अपने स्वाद और पसंद के अनुसार भांति भांति के डिशेज का आनंद उठा सकेंगे और साथ ही इन सब को लाइव बनते हुए भी  देख सकेंगे. नॉन वेज और वेज स्नैक्स को खुद   ग्रिल कर के खाने के  कंसेप्ट का पायनियर बार्बी क्यू नेशन रेस्टोरेंट  है . बार्बी क्यू नेशन रेस्टोरेंट कैजुअल डाइनिंग में भारत का सबसे बड़ा और अग्रणी ब्रांड है .यह  एक फिक्स प्राइस फिक्स्ड मेंन्यू रैस्टोरेंटहै। इसके मैन्यू में मेडिटेरेनियन ,अमेरिकन, ओरिएंटल ,एशियन और भारतीय कूज़ीन का समावेश है । ग्राहक  भांति भांति के  सॉसेज और मैरिनेड्स में  स्टार्टर्स को ग्रिल करने का अनुभव  ले सकते हैं. बार्बी क्यू नेशन का ऐमबीऐंस आधुनिक एवं ऊर्जा से भरपूर है .यहाँ के टेबल अपने ग्रिल्स के साथ एक लाइव  किचन का एहसास देते हैं.यहां की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां अनलिमिटेड फूड का प्रावधान है.  ग्राहक नॉन वेजिटेरियन स्टार्टर्स में मशहूर मटन  सीख कबाब ,चिली गार्लिक प्रॉन्स,  चिमीचुर्री फिश टिक्का ,  टंगड़ी सिया मिर्च, और वेजिटेरियन स्टार्टर में हरी गोभी और मटर की टिक्की ,होम स्टाइल पोटैटो वेजेस विद  चिली सालसा , काजून स्पाइस बेबी पटेटो और फल धारी चाट का लुत्फ उठा सकते हैं।  मीठे के शौकीन लोगों के लिए डेजर्ट मेंन्यू में अलमेंड फज ब्राउनी, अंगूरी गुलाब जामुन, ऐसोर्टेड पेस्ट्री , केसर फिरनी और अलग अलग  स्वाद ,फ्लेवर्स और कांबिनेशंस में बेमिसाल कुलफियां भी शामिल है.

इस मौके पर हेड ऑफ ऑपरेशंस नार्थ, बार्बी क्यू नेशन हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड, मनीष पांडे भी उपस्थित थे जिन्होंने बताया कि "कोटा एक ऐसा शहर है जहां पर देश भर से  मेहनती और इरादों के पक्के युवा अपने सपनों को पूरा करने के लिए  विभिन्न कोर्सेज की ट्रेनिंग और कोचिंग लेने आते हैं. बार्बी क्यू नेशन उन्हें उनके व्यस्त शेडूल में कुछ समय अपने डिशेस एंबिएंस और उत्सव के माहौल से आनंदित करेगा. हम इलाके के सभी ग्राहकों का भी बहुत खुशी से स्वागत करते हैं " इस नए रेस्टोरेंट में सबको उत्कृष्ट सर्विस देना ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। इस रेस्ट्रोरेन्ट में सस्ता और बढ़िया खाना दिया जा रहा है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like