GMCH STORIES

जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष जनचेतना कार्यक्रम आयोजित

( Read 4110 Times)

19 Feb 19
Share |
Print This Page
जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष जनचेतना कार्यक्रम आयोजित

 कोटा  ।  क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की कोटा इकाई द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विशेष जनचेतना कार्यक्रम सोमवार को सर्वोदय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रानपुर में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए जनचेतना रैली का आयोजन किया गया और कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विजय महेश्वरी पूर्व उप प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय एसबीबीजे बैंक एवं संभागीय कोषाध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड कोटा डिविजन ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में वित्तीय साक्षरता अत्यंत ही आवश्यक है उन्होंने कहा कि हमें अपने खाते से संबंधित उपयोग करते समय सावधानियां रखनी चाहिए क्योंकि अगर हम सावधानी नहीं रखेंगे तो हमारी मेहनत की कमाई को इस डिजिटल युग में अन्य व्यक्तियों द्वारा हैकिंग के माध्यम से ले लिया जाएगा अतः जब भी कोई व्यक्ति एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या अन्य कोई डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से कोई भी वित्तीय लेनदेन करें तो सावधानी अवश्य रखें जैसे अपने पिन नम्बर को डालने से पूर्व एटीएम मशीन मंे ऐसा उपकरण तो नही लगा, अगर हो तो उस एटीएम मशीन का उपयोग नहीं करें तथा उसकी शिकायत नजदीकी संबधित बैक शाखा को करें। 

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के वित्तीय साक्षरता अधिकारी पूर्व बैंक प्रबंधक बी.एल.सोनी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मानव जीवन निर्वाह करने हेतु धन की आवश्यकता होती है परंतु अगर उसका सही निवेश किया जाए तो प्रतिफल अत्यधिक मिलता है उन्होंने कहा कि हमें बचत को बैंक आदि में सुरक्षित रूप से निवेश करना चाहिए साथ ही उन्होंने सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमें दुर्घटना के प्रति सावधान रहना चाहिए परंतु फिर भी अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके परिवारजनों पर जो आपत्ति आती है उस से उबारने के लिए सरकार के द्वारा दो प्रकार की बीमा योजनाएं संचालित की जा रही है जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, इस योजना में आप रूपये 12 वार्षिक प्रीमियम द्वारा रूपये 200000 तक का दुर्घटना बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में रूपये 330 के वार्षिक प्रीमियम के माध्यम से 200000 तक का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने अटल पेंशन योजना व मुद्रा लोन योजना के बारे में भी विस्तार से बताया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेश स्वामी ने कार्यक्रम के मध्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विषय पर मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं पूर्व प्रचार के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ गिरीश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like