GMCH STORIES

विश्व कैंसर दिवस की थीम पर आधारित पोस्टर का मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा ने किया विमोचन

( Read 21124 Times)

04 Feb 19
Share |
Print This Page
विश्व कैंसर दिवस की थीम पर आधारित पोस्टर का मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा ने किया विमोचन

कोटा(Prabhat Singhal) : विश्व कैंसर दिवस ४ फरवरी के उपलक्ष में शनिवार को कैंसर अवेयरनेस एण्ड एजुकेशन विषय पर पोस्टर का विमोचन किया गया। इण्डिन मिशन ऑफ मेडिकल साइंसेज सोसाइटी, लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो व सुधा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर का विमोचन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर इण्डियन मिशन ऑफ मेडिकल साइंसेज सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. आर.के. अग्रवाल, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. हेमन्त दाधीच, लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो की अध्यक्ष मंजू गुप्ता, कैंसर सर्जन डॉ. कौशल गौतम, लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो के सचिव भुवनेश गुप्ता, कैंसर रेडिऐशन विशेषज्ञ डॉ. उपेन्द्र नंदवाना व क्लब सदस्य मुकेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इण्डियन मिशन ऑफ मेडिकल साइंसेज सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. आर.के. अग्रवाल ने बताया कि ४ फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। पूरे देश में कैंसर रोग व उससे हो रही मौत से विश्व में एक चिंता का विषय बना हुआ है। नेशनल इंस्टीटयूट् ऑफ कैंसर प्रीवेन्शन एण्ड रिसर्च के अनुसार महिलाओ में गर्भाशय कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर होने वाले खतरे से लगातार मौते बढ रही है। इसके लिए जागरूकता और शिक्षा का अच्छा माहौल तैयार किए जाने की आवश्यकता है।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा ने बताया कि कैंसर अगर अरली स्टेज;प्रारंभिक अवस्थाद्धमें पता चल जाए तो तुरंत इलाज करके व्यक्ति को स्वस्थ किया जा सकता है। लंबे समय तक बीमारी को पालने से खतरा बढ जाता है। उन्होने आग्रह किया कि जागरूकता के माध्यम से लक्षणो को ध्यान में रखकर थोडा भी अंदेशा होने पर प्रत्येक व्यक्ति को नजदीकी चिकित्सक से परामर्श प्राप्त करना चाहिए।

लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो की अध्यक्ष मंजू गुप्ता व सचिव भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस बार वर्ष २०१९ के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा थीम’’आई एम एण्ड आई विल‘‘रखी गई है व साथ ही’’कैंसर रोग की जागरूकता एवं शिक्षा द्वारा लाखो कैंसर रोगियो की जान बचाना‘‘इसका उदेश्य रखा गया है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like