GMCH STORIES

कोटा में 13 हजार 107 मतदाताओं ने किया नोटा का इस्तेमाल

( Read 4026 Times)

12 Dec 18
Share |
Print This Page
कोटा में 13 हजार 107 मतदाताओं ने किया नोटा का इस्तेमाल मतदान में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कुल 13 हजार 107 मतदाताओं ने ईवीएम में नोटा बटन का इस्तेमाल कर ’उपरोक्त में से कोई नही’ं विकल्प को चुना। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं के लिए नोटा (नन आफ दी अबोव) विकल्प भी मतदान के लिए शामिल किया गया।
मतगणना के आंकडो के अनुसार विधानसभा क्षेत्र रामगंजमण्डी में 2196 मतदाताओं ने नोटा बटन का प्रयोग किया। कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 2363 मतदाताओं ने नोटा पर मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में 2158, कोटा दक्षिण में 1915, सांगोद में 1556 तथा लाडपुरा में 2919 मतदाताओं ने उपरोक्त में से कोई नहीं विकल्प(नोटा) को चुना।
पोस्टल बैलेट से भी नोटा चुना
मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट की गिनती में 170 मतदाता ऐसे रहे जिन्होंने नोटा विकल्प का प्रयोग किया। जिले के विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर में 25, सांगोद में 3 कोटा दक्षिण में 79, लाडपुरा में 28, पीपल्दा में 14, रामगंजमण्डी में 21 नोटा विकल्प पर मतदान किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like