GMCH STORIES

29454 नवमतदाताओं ने पहलीबार किया मतदान

( Read 5127 Times)

10 Dec 18
Share |
Print This Page
29454 नवमतदाताओं ने पहलीबार किया मतदान  बूंदी । बूंदी जिले में हुए विधानसभा चुनावों के तहत लोकतंत्र के पर्व पर 7 दिसंबर को तीन विधानसभा क्षेत्रों के 29 हजार 454 नवमतदाताओं ने पहलीबार मतदान किया। हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष आयु के 9 हजार 507, केशोरायपाटन में 9 हजार 128 तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार 819 नवमतदाताओं ने पहलीबार मतदान किया।
मतदान में अव्वल रहा हिंडोली विधानसभा क्षेत्र
विधानसभा आम चुनाव, 2018 के तहत जिले के कुल 7 लाख 92 हजार 133 मतदाताओं में से 5 लाख 96 हजार 677 मतदाताओं ने मतदान किया। जिले का कुल मतदान 75.33 प्रतिशत रहा। मतदान मे हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान 79.54 प्रतिशत रहा। यहां 2 लाख 47 हजार 565 मतदाताओं में से 1 लाख 96 हजार 909 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह केशोरायपाटन में 71.53 प्रतिशत मतदान हुआ। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 56 हजार 954 मतदाताओं में से 1 लाख 83 हजार 794 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। बूंदी विधानसभा क्षेत्र का कुल मतदान 75.09 प्रतिशत रहा। यहां कुल 2 लाख 87 हजार 614 मतदाताओं में से 2 लाख 15 हजार 974 मतदाताओं ने मतदान किया।
शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण मतदाता रहे आगे
विधानसभा आम चुनाव, 2018 के तहत हिण्डोली विधानसभा के शहरी क्षेत्र में कुल 10 हजार 434 मतदाताओं ने मत डाले। मतदान प्रतिशत 75.24 रहा। मताधिकार प्रयोग करने वाले मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 5 हजार 429 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 5 हजार 5 रही। विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 76.66 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 73.75 रहा।
इसी तरह केशोरायपाटन विधानसभा के शहरी क्षेत्र में कुल 42 हजार 166 मतदाताओं ने मत डाले। मतदान प्रतिशत 73.73 रहा। मताधिकार उपयोग करने वाले मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 22 हजार 315 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 19 हजार 850 रही। विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 76.53 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 70.82 रहा।
बूंदी विधानसभा के शहरी क्षेत्र में कुल 52 हजार 646 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसका प्रतिशत 70.57 रहा। मताधिकार उपयोग करने वाले मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 27 हजार 533 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2५ हजार 113 रही। इस तरह इस विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 72.78 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.32 रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में यह रही तस्वीर
विधानसभा आम चुनाव, 2018 के तहत हिण्डोली विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 1 लाख 86 हजार 475 मतदाताओं ने मत डाले। मतदान प्रतिशत 79.79 रहा। मताधिकार प्रयोग करने वाले मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 98 हजार 108 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 88 हजार 367 रही। विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 80.38 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 79.15 रहा। इसी तरह केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 41 हजार 628 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान प्रतिशत 70.90 रहा। मताधिकार प्रयोग करने वाले मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 76 हजार 191 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 65 हजार 437 रही। विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 73.24 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.35 रहा।
बूंदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 63 हजार 328 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसका प्रतिशत 76.67 रहा। मतदान करने वाले मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 86 हजार 818 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 76 हजार 510 रही। इस तरह इस विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 79.55 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 73.65 रहा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like