GMCH STORIES

हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में हुआ सबसे अधिक 79.79 प्रतिशत मतदान

( Read 5561 Times)

10 Dec 18
Share |
Print This Page
हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में हुआ सबसे अधिक 79.79 प्रतिशत मतदान बूंदी । विधानसभा आम चुनाव, 2018 के तहत बूंदी विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 62 हजार 585 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसका प्रतिशत 76.68 रहा। मताधिकार प्रयोग करने वाले मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 86 हजार 419 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 76 हजार 166 रही। इस तरह इस विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 79.56 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 73.64 रहा।
इसी तरह हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 86 हजार 475 मतदाताओं ने मत डाले। मतदान प्रतिशत 79.79 रहा। मताधिकार प्रयोग करने वाले मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 98 हजार 108 रही, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 88 हजार 367 रही। विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 80.38 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 79.15 रहा।
केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 41 हजार 628 मतदाताओं ने मत डाले। मतदान प्रतिशत 70.90 रहा। मताधिकार प्रयोग करने वाले मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 76 हजार 191 रहे, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 65 हजार 437 रही। विधानसभा क्षेत्र में पुरूषों का मतदान प्रतिशत 73.24 प्रतिशत रहा, जबकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत 68.35 रहा।
सबसे कम और सबसे अधिक मतदान
बंूंदी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदान 41.74 प्रतिशत राजकीय उच्च माध्यमिक भवन जवाहर सागर डेम कमरा नम्बर 2 पर रहा। वहीं सबसे अधिक 95.04 प्रतिशत राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुरा मतदान केन्द्र पर रहा।
जिले की हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय जजावर मतदान केन्द्र पर सबसे कम 65.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, वहीं सबसे अधिक राजकीय प्राथमिक विद्यालय पायरा के मतदान केन्द्र पर 95.83 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया।
जिले की केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापगढ़ मतदान केन्द्र पर सबसे कम 42.06 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं सबसे अधिक राजकीय माध्यमिक विद्यालय भवन विजयनगर मतदान केन्द्र 87.95 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like