GMCH STORIES

लोकतंत्र का महापर्व आज, जिले के 7.92 लाख मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि

( Read 9163 Times)

07 Dec 18
Share |
Print This Page
लोकतंत्र का महापर्व आज, जिले के 7.92 लाख मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि बूंदी । विधानसभा आमचुनाव, 2018 को लेकर जिले की तीनों विधानसभाओं में शुक्रवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 900 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। जिले में 7 लाख 92 हजार 133 मतदाता 38 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आम मतदाताओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखते हुए इस बार मतदान केन्द्रों को तैयार किया गया है वहीं दिव्यांग मतदाताओं की सुगमता के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।
38 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे 7.92 लाख मतदाता
बून्दी जिले में विधानसभा चुनाव के तहत तीन विधानसभा क्षेत्रों से 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें हिण्डोली में 11, केशोरायपाटन में 10 एवं बून्दी विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशी हैं।
जिले में 7 दिसम्बर को मतदान होगा। मतदान में 7 लाख 92 हजार 133 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेगें। इनमें 4 लाख 9 हजार 284 पुरूष मतदाता व 3 लाख 82 हजार 849 महिला मतदाता शामिल है। जिले के समस्त तीन विधानसभा क्षेत्रों में 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
900 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान
बून्दी जिले में 900 मतदान केन्द्र बनाए गए है। हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 284 मतदान केन्द्र, केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 297 तथा बून्दी विधानसभा क्षेत्र में 319 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले के 900 मतदान केन्द्रों में शहरी क्षेत्र में 129 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 771 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में 273 ग्रामीण तथा 7 शहरी मतदान केन्द्र है। केशोरायपाटन विधानसभा क्षेत्र 243 ग्रामीण तथा 54 शहरी एवं बून्दी विधानसभा क्षेत्र 255 ग्रामीण तथा 64 शहरी मतदान केन्द्र है।
मतदान समाप्ति के समय शाम 5 बजे तक जो भी मतदाता मतदान केंद्र में मतदान के लिए कतारबद्ध या एकत्र रहेंगे, उन्हें मतदान केंद्र के भीतर लेकर समय समाप्ति पर मतदान केंद्र का द्वार बंद कर दिया जाएगा। मतदान केंद्र में मौजूद सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर दिया जाएगा।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like