GMCH STORIES

आम विश्वास और पादर्शिता के साथ निभाएं निर्वाचन दायित्व-जिला निर्वाचन अधिकारी

( Read 5728 Times)

07 Dec 18
Share |
Print This Page
आम विश्वास और पादर्शिता के साथ निभाएं निर्वाचन दायित्व-जिला निर्वाचन अधिकारी बूंदी । विधानसभा आम चुनाव,2018 के तहत 7 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए गुरूवार सुबह जिले के दूरस्थ मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए। केंद्रीय पर्यवेक्षकों के पर्यवेक्षण मे पहली पारी में हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल 1 से 284 व केशोरायपाटन के मतदान दल संख्या 604 से 900 तथा दूसरी पारी में बूंदी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल संख्या 285 से 603 रवाना हुए।

मतदान दल रवानगी स्थल पर आयोजित मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी महेश चन्द्र शर्मा ने आव्हान किया कि वे भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप पारदर्शितापूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराएं। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की निर्वाचन व्यवस्थाएं विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। क्योंकि हमारी मशीनरी निष्पक्ष एवं पारदर्शी है। इसी भावना के साथ कार्य करते हुए शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराएं।

उन्होंने कहा कि मतदान कार्मिक एवं इससे जुड़े अन्य दायित्वों का वहन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी मतदान के सुव्यवस्थित सुचारू एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न होने में मददगार बनें। मतदान केन्द्रों पर भीड़ एकत्रित ना हो। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहें। कहीं भी कोई अवांछित गतिविधि सामने आए तो संबंधित माईक्रो ऑब्र्जवर सेक्टर एरिया मजिस्टे्रट को सूचित करें।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like