GMCH STORIES

दिव्यांगजनों ने ट्राइसाइकिल रैली निकालकर मतदाताओं में जगाया जोश

( Read 6334 Times)

01 Dec 18
Share |
Print This Page
दिव्यांगजनों ने ट्राइसाइकिल रैली निकालकर मतदाताओं में जगाया जोश बारां । सरगम सप्ताह-लोकतंत्र की सरगम सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार सुबह धन से न धान से, वोट करेंगे ध्यान से संदेश के साथ दिव्यांगजनों ने जोशखरोश से ट्राइसाइकिल रैली निकालते हुए आम मतदाताओं को मतदान दिवस 7 दिसम्बर को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2018 में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे सरगम सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय पर प्रातः बड़ी संख्या में दिव्यांगजन वर्मा सीनियर सैकण्डरी स्कूल पर एकत्रित हुए। जहां से ट्राइसाइकिल और स्कूटी पर रैली के रूप में हाथों में तख्तियां, बैनर लिए हुए रवाना हुए। रैली में दिव्यांगजनों ने मतदान से संबंधित नारे लगाते हुए मतदाताओं में मतदान को लेकर जोश जगाया। रैली चौमुखा बाजार, शाहबाद दरवाजा होते हुए शिवाजी कालोनी से होकर सरदार भगत सिंह कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी भवानी सिंह पालावत सहित उप निदेशक सामाजिक न्याय राकेश कुमार वर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गणपतलाल मीणा, डीईओ माध्यमिक वीरेंद्र सिंह, डीईओ प्रारंभिक मनफूल नागर, एडीईओ कन्हैया लाल देदवाल, सरोज दीक्षित, सचिव औंस संस्था अनिल जैन, प्रधानाचार्य वर्मा सीनियर सेकण्डरी स्कूल के विष्णु वर्मा, निदेशक सरदार भगतसिंह कॉलेज प्रद्युम्न वर्मा, जिलाध्यक्ष दिव्यांग संघ राधेश्याम जोशी, महिला संघ अध्यक्ष उमादेवी, मीना पोरवाल सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन, अध्यक्ष लॉयन्स क्लब साउथ कुंजबिहारी नागर, अध्यक्ष लॉयन्स क्लब पदम जैन, लायन हितेश खंडेलवाल, अध्यक्ष भारत विकास परिषद महावीर माहेश्वरी, स्वीप सदस्यों सहित स्कूली बच्चे एवं आमजन मौजूद रहे।
मोटर बाइक रैली आज
सरगम सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को निकलेंगे हम शान से, वोट डालने मान से के संदेश का साथ नवयुवाओं द्वारा मोटर बाइक व साइकिल रैली निकाली जाएगी। रैली प्रातः 8.30 बजे मां शारदा सीनियर सैकण्डरी स्कूल न्यू नाकोड़ा कॉलोनी से बाबजी नगर, झालावाड़ रोड, हाउसिंग बोर्ड जिला कारागार एवं वहां से लौटते हुए हनुमान मंदिर होकर नाकोडा कालोनी तक निकलेगी।
नवधात्री महिलाओं को दिए आमंत्रण पत्र
स्वीप कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय चिकित्सालय में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह ने नवधात्री महिलाओं को विधानसभा चुनाव में सपरिवार मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी भवानी सिंह पालावत, सीएमएचओ डॉ. सम्पतराज नागर, चिकित्सक, अधिकारीगण, स्वीप सदस्य एवं बड़ी संख्या में धात्री महिलाएं मौजूद रहे ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like