GMCH STORIES

कोटा में इंसानियत का जज्बा देख हुए लॉयन्स क्लब गवर्नर चौधरी हुए अभिभूत

( Read 14204 Times)

25 Oct 18
Share |
Print This Page
कोटा में इंसानियत का जज्बा देख हुए लॉयन्स क्लब गवर्नर चौधरी हुए अभिभूत लॉयन्स क्लब की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जोधपुर से कोटा पहुंचे लॉयन्स क्लब गवर्नर ने सवेरे चल रहे अपने कार्यक्रम को बीच में ही छोड दिया। नजदीकी ब्लड बैंक में चल रही एसडीपी हेतु डोनर मुकेश शर्मा की हौसला अफजाई करने सीधे पहुंचे।
हुआ यूं कि लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो के सचिव व कोटा में एसडीपी डोनेशन की मुहिम को तेजी से आगे बढाने के लिए जिम्मेदार टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता, गवर्नर डी.एस. चौधरी के साथ कार्यक्रम में बैठे हुए थे। गुप्ता के पास लगातार आ रहे फोन का कारण पूछा। पता चला कि गुना मध्य प्रदेश से भारत विकास परिषद में डेंगू रोगी २० वर्षीया पूनम गंभीर अवस्था में भर्ती है। पति राहुल धाकड से चल रही चर्चा में उन्होने ए नेगेटिव एसडीपी डोनर हेतु अनुरोध किया। पति राहुल धाकड रातभर से परेशान थे और उनकी व्यवस्था नही हो पा रही थी। उन्होने बताया कि उनकी छोटी बहन १४ वर्षीय संजना धाकड भी डेंगू रोग से पीडत है और अस्पताल में पत्नी और बहन दोनो गंभीर में भर्ती है। गुप्ता ने इस बीच सोशल मीडिया पर चल रहे ग्रुप ’’जीवनदाता ... मुहिम जिंदगी की‘‘ में ए नेगेटिव एसडीपी की आवश्यकता हेतु संदेश वायरल कर दिया था। टीम जीवनदाता ग्रुप के इस संदेश को पढकर ए नेगेटिव मुकेश शर्मा बिना किसी बातचीत के सीधे मदद करने के लिए ब्लड बैंक पहुंचे। पूरा वाकया जानकर गर्वनर चौधरी के साथ आई उनकी पत्नी सुधा चौधरी ने स्वयं ब्लड बैंक चलकर सारी व्यवस्था देखने की इच्छा जाहिर की। इस बीच गुप्ता की चर्चा ए नेगेटिव एसडीपी डोनर मुकेश शर्मा से हो गई थी और वह ब्लड बैंक पहुंच गए थे। आंखो में आंसू लिए पीडता का पति राहुल धाकड ब्लड बैंक में रात से ही बैठा हुआ था।
लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो के निदेशक ए.के. गुप्ता के साथ जोन चेयरमैन रजनी गुप्ता, लायन प्रशांत गुप्ता, लायन अध्यक्ष मंजू गुप्ता, लायन अंकुर गुप्ता, लायन आई.के. भण्डारी, लायन दीपक गुप्ता, टीम जीवनदाता के जॉन्टी नायक व महावीर समेत सभी लोग ब्लड बैंक पहुंचे। वहां पूर्व में मौजूद आईएसबीटीआई राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता ने पूरी व्यवस्था कर मुकेश शर्मा की एसडीपी प्रकि्रया पूरी की। उन्होने एसडीपी के आपातकालीन स्थिति में व्यवस्था हेतु विस्तृत जानकारी गवर्नर को अवगत करवाई। गवर्नर चौधरी ने एसडीपी डोनर मुकेश शर्मा को स्मृति चिहन व प्रमाण पत्र देकर उसी समय पुरस्कृत किया और कहा कि कोटा में ऐसा सेवा का जज्बा देखकर हतप्रभ है और जोधपुर में भी इसी तरह टीम का निर्माण कर सभी जगह इस प्रकार की मुहिम चलाकर आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने के लिए एक प्रकल्प जल्द प्रारंभ करेगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like