GMCH STORIES

९६वीं बार रक्तदान कर युवाओ के लिए प्रेरणास्त्रोत बने भुवनेश गुप्ता

( Read 14602 Times)

13 Oct 18
Share |
Print This Page
९६वीं बार रक्तदान कर युवाओ के लिए प्रेरणास्त्रोत बने भुवनेश गुप्ता ’’नर से नारायण बनने का एहसास तब होता है, जब कोई इंसान रक्तदूत बनकर किसी अनजान व्यक्ति की जिंदगी बचाने के लिए खून का दान करता है। निस्वार्थ व निष्काम सेवा का यह ईश्वरतुल्य उदाहरण है।‘‘ ये विचार है आईएसबीटीआई राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता के। वे टीम जीवनदाता के संयोजक व लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो के सचिव भुवनेश गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में बोल रहे थे।
संयोजिका डॉ. क्षिप्रा गुप्ता के अनुसार भुवनेश गुप्ता के जन्मदिन पर कई पारिवारिक आयोजन सुनियोजित थे। इसके बावजूद भी गत २४ वर्षो से रक्तदान की अलख निरंतर जगाते हुए गुप्ता की प्राथमिकता अपने इस अवसर पर रक्तदान कर अन्य लोगो के लिए भी प्रेरणा का संदेश देने की थी। टीम जीवनदाता के माध्यम से ’जन्मदिन हो या त्यौहार, रक्तदान कर दे उपहार‘ पंक्ति के अनुरूप सभी सदस्य अब प्रोत्साहित होने लगे है। टीम में अधिकतर सदस्य अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ व पुण्यतिथि पर स्वयं रक्तदान कर अन्य के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बनते है।
उल्लेखनीय है कि इस बार गुप्ता ने ९६वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर टीम जीवनदाता, लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो, मोदी लॉ कॉलेज, राठौर सोशल ग्रुप व शिवगंगा ड्रिंकिंग वाटर का भरपूर सहयोग रहा। टीम जीवनदाता के जॉन्टी नायक, शनि कश्यप, उमेश कश्यप, दिनेश पालीवाल, सुरेश राठौर, मयंक राठौर दीपक प्रजापति, हरिओम शर्मा, आशीष जैन,पुनीत गोयल, हरिराम गुर्जर, चेतन राठौर पुनीत अग्रवाल, सोनू साहू, भूपेन्द्र पारेता, राम मीणा, अरविंद नागर, कुंदन नागर, नितिन तिवारी, मोदी लॉ कॉलेज से प्राचार्या डॉ. क्षिप्रा गुप्ता, व्याख्याता शेफ्ता परवीन, मोनिका, अभिषेक, वीणा शर्मा, केकशा खानम, रोहित सिंह, त्रिलोक, कमल दाधीच, चंद्रमोहन बैरवा, गोविंद राठौड, अंकित पोरवाल लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो से अध्यक्ष लायन संतोष प्रकाश-मंजू गुप्ता, लायन मुकेश शर्मा, लायन ममता गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शिविर में कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक का सहयोग रहा। शिविर में ४८ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इन्होने किया रक्तदान
इस अवसर पर वैवाहिक वर्षगांठ मना रहे दंपति भी पीछे नही रहे। डीसीएम श्रीराम नगर से आए मोहनजीत सिंह ने पत्नी पलविंदर कौर के साथ रक्तदान किया। इसी तरह एलेन इंस्टीटयूट् से पहुंचे व्याख्याता दीपक गुप्ता ने पत्नी भूमिका गुप्ता के साथ रक्तदान कर प्रेरणा में सहायक बने।
इनके अतिरिक्त रक्तदान करने वालो में प्रमुखतः अंकित पोरवाल, आशीष जैन, पुनीत अग्रवाल, हरिओम शर्मा, अभिषेक वर्मा, व्याख्याता शेफ्ता परवीन, मोनिका, अभिषेक, वीणा शर्मा, कैकशा खानम, रोहित सिंह, त्रिलोक, कमल दाधीच, चंद्रमोहन बैरवा, गोविंद सिंह रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like