GMCH STORIES

कांग्रेस ने किया फतेहपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन

( Read 21242 Times)

14 Aug 18
Share |
Print This Page
कांग्रेस ने किया फतेहपुर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन बारां । बारां जिले से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 की बदहाल व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल के नेतृत्व में सैकडों कांग्रेसजनों ने सोमवार को फतेहपुर स्थित टोल प्लाजा का घेराव कर प्रदर्शन किया।

जिला महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि बारां जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 फोरलेन अब हादसों का सबब बन चुका है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नही देने के कारण कई व्यक्तियों की जाने जा चुकी है तथा कई अपाहिज हो चुके है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग का आठ दिन के अंदर मरम्मत कार्य प्रारंभ करवाए जाने की चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है।

जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा ध्यान नही दिए जाने के कारण विगत चार वर्षो में ही ऐसे सैकडों दर्दनाक सडक हादसे घटित हो चुके है जिसमें कई माता-बहिनों का सुहाग उजड चुका है तथा कई बच्चे-बच्चियों के सिर से पालनहार का साया उठ चुका है, कई माताओं की गोदे सूनी हो गई है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग से लोगों को या तो अपनी जान से हाथ धोना पड रहा है या फिर अपगंता का शिकार होना पड रहा है, जो असहनीय है।

जिलाध्यक्ष मेघवाल ने बताया कि आज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडगरी के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग की अव्यवस्थाओं में सुधार हेतु बारां जिले की सीमा में गुजर रहे सम्पूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग-27 का तुरन्त सुदृढीकरण करवाया जाने, कोटा हेंगिग ब्रिज की तर्ज पर ही बारां जिले के फतेहपुर टोल प्लाजा को आरजे 28 नंबर वाले वाहनों को निशुल्क गुजरने की छूट प्रदान किए जाने, बारां जिले की सीमा में गुजर रहे सम्पूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से सटे हुए एप्रोच रोडों की मरम्मत करवाने, बारां जिले की सीमा में गुजर रहे सम्पूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर खडे होने वाले जानवरों को सडक से हटाने की पुख्ता व्यवस्था किए जाने ताकि हादसों को रोका जा सके, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से पूर्व इस मार्ग पर हजारों पेड-पौधे हुआ करते थे जिनको सडक निर्माण के दौरान काटा जा चुका है। नियमानुसार उनके स्थान पर नए हजारो नए पेड-पौधे लगाए जाने थे परन्तु आज दिन तक भी पूरे हाईवे पर कहीं पेड पौधे नजर नही आते है। अतः स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग की दोनों साइडों पर पेड-पौधे लगाए जाने तथा टोल प्लाजा से गुजरने वाले किसान भाईयों की कृषि उपज को मंडी तक पहुंचाने में उपयोग किए जाने वाहनों पर टोल टेक्स वसूली पर रोक लगायी जाने, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 पर ही अज्ञात वाहनों द्वारा आए दिन दुर्घटनाएं हो जाती है जिसका सबूत नही होने के कारण अकाल मौत से पीडित परिवारों को राहत नही मिल पाती। अतः राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रत्येक 500 मीटर की दूरी पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जावे ताकि दुर्घटनाओं एवं अपराधों पर नियन्त्रण लग सके, के लिए मांग की गई। मेघवाल ने सरकार एवं प्रशासन को उक्त सम्पूर्ण मांगों के संबंध में उचित कार्यवाही किए जाने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 20 दिन के अंदर कार्यवाही नही की गई तो जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले बारां जिले के बुद्विजीवी वर्ग, व्यापारिक भाईयों, किसानांे, सामाजिक संगठनों के साथ विचार-विमर्श उपरान्त विशाल जंगी प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी केन्द्रीय भाजपा सरकार एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की होगी।

फतेहपुर टोल प्लाजा के घेराव एवं प्रदर्शन के दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष बनवारी मीणा, गिर्राज नागर, महावीर बैरवा, उप प्रधान रामहेत मीणा, प्रवक्ता अजय दायमा, उपाध्यक्ष डीसीसी राजेन्द्र भूमल्या, कैलाश पारस, पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रदीप काबरा, जिपस सिद्वार्थ नागर, प्रदेश सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नीरज नयन शर्मा, सचिव बबला खान, सूरजमल पीटीआई, अवध पारीक, खेमराज सिंह रहलाई, सेवादल के अशरफ देशवाली, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष धन कुमार मीणा, शिक्षक प्रकोष्ठ के रामस्वरूप धारीवाल, पर्यावरण प्रकोष्ठ के मुकुट सुमन, असंगठित कामगार प्रकोष्ठ के चन्द्रमोहन गुर्जर, ओबीसी प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष श्याम सोनी, एसटी प्रकोष्ठ के हंसराज मीणा, सभापति कमल राठौर, उप सभापति गौरव शर्मा, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु धाकड, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश नागर, दिनेश गुर्जर, ग्रामीण छात्र संगठन के विजय बैरवा, सोनू मीणा, एससी प्रकोष्ठ ब्लाॅक अध्यक्ष रामकरण यादव, मयंक माथोडिया, विनय मेरोठा, श्रीकिशन घाटीवाल, महेश जैन, दिनेश नागर, दिलीप मेहरा, त्रिलोक नागर, महेन्द्र मेहता, दिनेश मीणा, विकास मीणा, राजेन्द्र प्रजापति, राजेन्द्र गुर्जर, ललित गुर्जर, विजय फौजी, कुशलपाल प्रजापति, हुकमचंद पारेता, अशोक मीणा, भूपेन्द्र शर्मा, हरिराम ऐरवाल, हरिश मेघवाल, विरेन्द्र शांत, पूर्व पार्षद प्रदीप बैरवा, आनन्द यादव, राहुल चैधरी, अनिल सेन, जगदीश पांचाल, नासिर मिर्जा, पार्षद हरिराज गुर्जर, नवीन सोन, मनोज बाठला, विष्णु शाक्यवाल, योगेन्द्र मेहता, अखलाक अंसारी, नियाज मोहम्मद, रविनंदन बैरवा, विजयदीप नागर, भरत सैनी सहित सैकडों कांग्रेसजनों ने भाग लिया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like