धर्मयात्रा के दौरान अहमदाबाद में गुजरात के उपमुख्यमंत्री श्री हर्ष संघवी जी से सौहार्दपूर्ण मुलाकात
                                                31 Oct, 2025
                                            
                                         कोटा । अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर पंकज कुमार ओझा ने गुरूवार को राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 की धारा 3 के तहत कार्यवाही करते हुये गैर सायल मोहम्मद शेरू पुत्र अब्दुल गफूर को निर्णय की तिथि से 20 दिवस पश्चात से 15 दिवस की अवधि के लिए जिले की सीमा से जिला बदर थाना कोतवाली जिला झालावाड के लिए निष्कासित (तडीपार) किये जाने का आदेश जारी कया गया है।
                        कोटा । अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर पंकज कुमार ओझा ने गुरूवार को राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 की धारा 3 के तहत कार्यवाही करते हुये गैर सायल मोहम्मद शेरू पुत्र अब्दुल गफूर को निर्णय की तिथि से 20 दिवस पश्चात से 15 दिवस की अवधि के लिए जिले की सीमा से जिला बदर थाना कोतवाली जिला झालावाड के लिए निष्कासित (तडीपार) किये जाने का आदेश जारी कया गया है।