GMCH STORIES

नये एसीएम ने दो घण्टे में 20 मामले पकडे

( Read 6094 Times)

14 Jun 18
Share |
Print This Page
कोटा (के डी अब्बासी) । गर्मी सीजन में छुट्टियों के चलते बिना टिकट और अनुचित टिकट पर रेल यात्रा करने वालों की संख्या आम दिनों की तुलना में अचानक बढ जाती है इसीलिए बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम के लिए कोटा मण्डल में रेल प्रषासन द्वारा लगातार टिकट चैकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं । वरिश्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विजय प्रकाष के निर्देष पर मंगलवार 12 जून को नवागत सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री परमदीप सिंह सैनी ने टिकट चैकिंग अभियान का नेतृत्व किया । श्री सैनी ने गाडी संख्या 12940 जयपुर-पूणे ट्रेन में कोटा से रामगंजमण्डी तथा वापसी में गाडी संख्या 18243 बिलासपुर-भगत की कोठी रेलगाडी के प्रत्येक षयनयान कोच, वातानुकूलित कोच एवं सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सघन टिकट चैकिंग कराई । टिकट चैकिंग के दौरान कुल 20 मामले बिना टिकट, अनियमित टिकट के पकडे गये जिनसे 8445 रूपये जुर्माना वसूला गया । इसमें 8 मामले बिना टिकट के पकडे गये जिनसे 4005 रूपये वसूले गये साथ ही अनियमित यात्रा करते हुए कुल 12 मामले पकडे गये जिनसे 4440 रूपये जुर्माना वसूला गया ।
उल्लेखनीय है कि टिकट चैकिंग अभियान कोटा मण्डल में नागदा-कोटा, कोटा-मथुरा, कोटा-चित्तौडगढ, कोटा-रूठियाई रेलखण्ड में निरन्तर चलाये जा रहे हैं ।
इसी के चलते चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम दो माह अप्रैल एवं मई के महिने में टिकट चैकिंग की कुल आय 3 करोड 62 लाख 82 हजार रूपये अर्जित की गई है जो कि विगत साल के दो महीनों की आय 3 करोड 21 लाख 10 हजार की तुलना में लगभग 13 प्रतिषत अधिक है । इसी प्रकार चालू वर्ष के प्रथम दो महीनों में 70760 मामले पकडे गये हैं जो कि विगत साल के दो महीनों के 63059 की तुलना में 12.21 प्रतिषत अधिक है ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like