GMCH STORIES

रोज़ाफ्तार कार्यक्रम आयोजित

( Read 10877 Times)

14 Jun 18
Share |
Print This Page
रोज़ाफ्तार कार्यक्रम आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी (अ.सं.वि.) के पूर्व जिलाध्यक्ष, इंजि. इन्साफ आज़ाद के मुताबिक सालाना रोज़ा – अफ़्तार कार्यक्रम शेर वाले बाबा दरगाह पर आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम की सरपरस्ती क़ाज़ी-ए-शहर, अलहाज़ अनवार अहमद साहब ने की एवं उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शांति धारीवाल साहब, पूर्व गृहमंत्री थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. खानू खां बुधवाली साहब, प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जयपुर, राजस्थान, ने की l
अफ़्तार कार्यक्रम में भारी तादात में रोजेदारों ने एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरक़त की तथा शहर क़ाज़ी, कोटा द्वारा अमन चैन एवं बारिश की दुआ मांगी गई तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शांति धारीवाल ने सभी रोज़दारों को रमज़ान की मुबारकबाद दी l
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में रविन्द्र त्यागी, जिलाध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस कमेटी, कोटा, डॉ. रत्ना जैन साहिबा, पूर्व महापौर, कोटा, पं. गोविन्द शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष, शहर जिला कांग्रेस कमेटी, कोटा, डॉ. ज़फर मोहम्मद, पूर्व पीसीसी सचिव, राजेंद्र सांखला, सचिव, पीसीसी, अब्दुल अज़ीज़, सदर, जिला वक्फ़ कमेटी, कोटा, रुकमणी मीणा, पूर्व अध्यक्ष, देहात कांग्रेस कमेटी, कोटा, अयूब खान, चेयरमैन, जिला वक्फ़ कमेटी, बाराँ, इरफ़ान गौरी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, कोटा, ज़ाकिर मंसूरी, चेयरमैन, शहर वक्फ़ कमेटी, बाराँ, इलियास अंसारी, अध्यक्ष, शॉपिंग सेंटर व्यापार संघ,कोटा, आबिद कागज़ी, अध्यक्ष, कोटड़ी व्यापार संघ, कोटा, अख्तर खान अकेला, संभागीय अध्यक्ष, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, कोटा, शाहिद मुलतानी, अध्यक्ष, गुमानपुरा व्यापार संघ, कोटा, मंज़ूर तंवर, डायरेक्टर, नेशनल कॉलेज, कोटा, अब्दुल करीम (पिंकी), शहर जिलाध्यक्ष, अल्पसंख्यक विभाग, कोटा, साज़िद जावेद, जिलाध्यक्ष, देहात अल्पसंख्यक विभाग, कोटा, साबिर अली, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक विभाग, कोटा, हाजी अज़ीज़ जावा, जानशीं, जगंली शाह बाबा दरगाह, वाहिद कुरैशी, सदर, कुरैशी मुसाफिरखाना, घंटाघर,अनु गौसी, सदर, नौजवान गौसी कमेटी,कोटा.मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like