GMCH STORIES

ज्योति बा फुले की प्रतिमा पर माल्यर्पण

( Read 6776 Times)

12 Apr 18
Share |
Print This Page
ज्योति बा फुले की प्रतिमा पर माल्यर्पण महान समाज सुधारक शेक्षणिक और सामाजिक शेक्षणिक क्रांति के प्रेणता,गरीबो,दलितों,मजदूरों के मसीहा महात्मा ज्योतिबा फुले 191 वी जयंती के अवसर पर आज प्रातः 9 बजे सेकड़ो माली समाज बंधु किशोरपुरा स्थित महत्मा फुले प्रतिमा स्थल एकत्रित हुए पूरे प्रांगण में साफ सफाई की गई
ज्योति बा फुले जी की प्रतिमा का समक्ष दीप प्रज्वलित ज्योति बा फुले अमर रहे के नारों की गूंज में माल्यर्पण किया गया
डॉ सैनी ने बताया प्रातः प्रतिमा स्थल पर माल्यर्पण के शुरुवात के साथ दिनभर उनके अनुयायी एवम समाज बंधु निरंतर पहुचकर माल्यर्पण का सिलसिला दोपहर तक जारी रहा और उन्होंने समाज बंधुओं से अपील की पुरोधा की जयंती के अवसर पर परिवार के साथ माल्यर्पण करे और आधुनिक युग मे देश का भविष्य बच्चो को उनकी जीवन आदर्शो की चर्चा करे ताकि उनके पदचिन्हों और आदर्शो को ग्रहण कर देश नवनिर्माण और सामाजिक समरसता में योगदन दे सके डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने इस अवसर पर राजस्थान की जनता से अपील की महत्मा फुले जी ने लगभग 180 वर्षो पूर्व दलितों,स्वर्णो ,में सामाजिक बदलाव के लिए कुरीतियों के विरुद्ध संगर्ष किया था उन्होंने ने देश मे पहली बार विधलाय की स्थापना एवम भारत की पहली महिला शिक्षिका बनाई थी मंजूर वर्गों और गरीबो को हक़ के लिए हमेशा आवाज बुलंद की गई थी
हम उन्हें अनुसरण कर आधुनिक युग मे सामाजिक समरसता के लिए प्रयास करने होंगे। धर्म,जाति, वर्ग भेद को समाप्त करना होगा और यही एक सच्चे हिंदुस्तानी का कर्तव्य है
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like