GMCH STORIES

तालुका अकलेरा में 71 प्रकरणों का निस्तारण, 62 लाख 31 हजार 668 के समझौते

( Read 2532 Times)

14 Feb 18
Share |
Print This Page
तालुका विधिक सेवा समिति अकलेरा एवं मनोहरथाना मुख्यालय पर प्रथम राष्ट्रीय लेाक अदालत का आयोजन किया गया। तालुका मुख्यालय पर कुल 220 प्री-लिटिगेशन एवं 546 राजीनामा योग्य लम्बित प्रकरण लोक अदालत के समक्ष समझाईश हेतु प्रस्तुत हुए। इनमें से 16 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, 28 आपराधिक प्रकरण, 3 एनआई एक्ट प्रकरण, 14 एमएसीटी प्रकरण, 5 इजराय, एवं 05 पारिवारिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 11,47,368 रूपए के अवार्ड प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में, 3,96,220 रूपए एनआई एक्ट प्रकरणों एवं 46,88,100 रूपए के अवार्ड एमएसीटी इजराय प्रकरणों में पारित किए गए।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like