GMCH STORIES

शहीद स्मारक पर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

( Read 11877 Times)

16 Feb 19
Share |
Print This Page
शहीद स्मारक पर पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 कोटा|  । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुये आत्मघाती हमले में शहीद हुये केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के जवानों की याद में शुक्रवार को शहीद स्मारक पर दो मिनट का मौन रखकर पुष्पचक्र अर्पित किये गये। 

संभागीय आयुक्त एलएन सोनी, पुलिस महानिरीक्षक कोटा रंेज विपिन पाण्डेय, जिला कलक्टर मुक्तानन्द अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव, ग्रामीण राजन दुष्यंत ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व पुलिस जवानों द्वारा शहीदों की याद में गार्ड ऑफ ओनर दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर पंकज ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमेश ओझा उप निदेेेशक जन सम्पर्क हरि ओम गुुुजर सहित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित किये। 

शहीद स्मारक पर सांसद ओम बिरला, विधायक रामगंजमंडी मदन दिलावर, कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं बडी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। 

  कलक्ट्रेट में शहीदों की याद में रखा मौन

          जम्मू कश्मीर  के पुलवामा में गुरूवार को हुये आत्मघाती हमले में शहीद हुये केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के जवानों की याद में शुक्रवार को कलक्ट्रेट में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। 

कलक्ट्रेट परिसर के सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों ने एकत्रित होकर 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया तथा शहीदों के परिजनों को इस दुख की घडी में ईश्वर को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन वासुदेव मालावत, शहर पंकज ओझा, उपखण्डी अधिकारी लाडपुरा मोहन लाल प्रतिहार, कोषाधिकारी जय कौशिक, जिला आयोजना अधिकारी जेपी महावर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेशक तकनीकी एमके झा, उपनिदेशक जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर, एसीपी देवेन्द्र झा, कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान सहित सभी अधिकारीगण एवं कार्मिक उपस्थित रहे।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like