GMCH STORIES

क्या कहते हैं, आपके ग्रहोपग्रह - गोचर? 31/05/2020, रविवार

( Read 8917 Times)

30 May 20
Share |
Print This Page
क्या कहते हैं, आपके ग्रहोपग्रह - गोचर? 31/05/2020, रविवार

जीवोत्थान जन्म राशि फलानुमान - - - दिनांके 31/05/2020, रविवार , 
(राष्ट्रीय भारतीय दिनांक 10/03/1942)
जन्मराशितःआज सांकेतिक फलानुमान   
(विशेषार्थ स्वजन्म पत्रिका दृष्टव्य)   
(एकन्दर राशि फल बोध - 
++++++++++++
मकर , वृष राशि वालों के लिये दिनमान सामान्य, मिथुन , कुंभ ,  तुला के लिए अड़चन फलद समय में तथा अन्य हेतु अपेक्षाकृत दिनमान ठीक।) 
मेष –
समय कुछ बातों में ठीक है। योजना के अनुसार काम करें। दैनिक काम में भरोसे में विवेक ठीक । जीव -हितक्रम  तथा वर्चस्व बढेगें । पेट विकार । नया काम शुरू हो सकता है। सफर में अड़चन।
वृषभ  - 
समय का सदुपयोग करें। खान । कुछ पक्षों में सुधार संभव। शैक्षिक /सलाह तथा धार्मिक विचार बनेंगे। कार्य प्रक्रिया में परिवर्तन होगा। कोई अप्रियता महसूस होगी। पेट में वायु का प्रभाव। देहसंरक्षण उचित। अनावश्यक तनाव उचित नहीं।
मिथुन –
समय अपेक्षाकृत सावधानी रखने योग्य है। किसी नये काम करने में शीघ्रता ठीक नहीं अप्रिय समाचार मिल सकते हैं।   नयी बात सामने आयेगी। सन्तान वालों को उनके विकास की चिंता होगी।    कर्म, व्यवसाय में कुछ अड़चन के बाद सफलता। कार्य कौशल बढ़ेंगे।धनागमन के लिए प्रयास करें। गुप्त रहस्य खुलेंगे। 
कर्क - 
समय कुछ बातों में सुधार कारक है। विशेष काम हेतु प्रयासरत् रहें । किसी निर्धारित काम में अड़चन। सफर में परेशानी। पेट में गैस से या अन्य प्रकार से कुछ सामान्यता। ज्ञानोपयोगी तथा आध्यात्मिक पक्षों में अभिरुचि होगी।
सिंह - 
कुछेक पक्षों में प्रियता के योग। परिवार के समाचार मिल सकते हैं। अच्छे विचारों तथा विवेक से व्यक्तित्व बढेगा ।आध्यात्मिक - ज्ञान के मनन करने की भावना रहेगी। ज्ञानोपयोग के योग। कोई अच्छे काम में मन केंद्रित है । बचत की चिंता है । 
कन्या-
समय का सदुपयोग करें।  समय कुछ बातों में अनुकूलता योग्य है । निकटतम या परिवार के सदस्यों से मिलने के आसार। परोपकारी कार्यों में सावधानी  उचित । स्वास्थ्य संभालें। आध्यात्मिक पक्ष सुधरेगा। 
तुला – 
समय कुछ बातों में अवरोध पैदा करने वाला है। मेहनत ज्यादा लाभ कम।  कोई नवीन कार्य योजना बनी हुई है । आपके सहयोग से या मार्गदर्शन से दूसरों को लाभ। पारिवारिक तथा व्यक्तिगत काम रुके हुए हैं। कोई अप्रियता महसूस हो।
वृश्चिक -
समय कुछ बातों में सुधार कारक है। कुछ पक्षों में कड़ी मेहनत के बाद सफलता संभव । कवित्व शक्ति पर स्नेह। पूर्व के अच्छे कामों की प्रशंसा होगी। किसी सज्जन के कार्य में सफलता की प्रिय सूचना मिल सकती है। पेट में आंत्रवात का प्रभाव है । उचित परहेज से लाभ। समय पर भोजन करें। कार्य व यश बढेगा। कोई नयी बात सामने आयेगी। नींद अनियमित।थकान महसूस होगी। गर्दन/पैर में कुछ परेशानी।  
धन –
  समय का सदुपयोग करें। प्रारंभिक अड़चन के बाद निर्धारित काम संभव हो सकता है। समय कुछ बातों में सुधार कारक  है।  व्यापार /सेवा में विकास के लिए योजना ठीक।   नई खरीदी होगी। कोई भावनात्मक विचार बन सकते हैं। आंत्रवात या कफ - वायु  से प्रभावित। आध्यात्मिक पक्ष अच्छा है।
मकर -
समय कुछ बातों में सुधार कारक है।किंतु प्रारंभिक सावधानी रखने योग्य है। दैनिक काम में उचित विवेक से लाभ । वाहन लेन देन तथा सोदे में सावधानी रखें।किसी बात को लेकर उत्साह व शांति बनाए रखें।   व्यापार या दैनिक काम करने में नवीनता । नीतिगत कार्य बढेगें।कोई भी व्यक्ति स्पर्धा कर सकता है। धनागमन के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें।
कुंभ -
समय सावधानी रखने योग्य है।आवश्यक कार्य विवेक से करें। मुखिया को  कहीं से अप्रिय समाचार मिल सकते हैं। अच्छे काम का यश नहीं है। ।साहस बढेगा। पवित्र आध्यात्मिक विचार मन में आयेंगे। आकर्षण काज बढने के आसार। व्यापार  के लिए विवेक से प्रयास करें।घरेलू पक्ष में उलझे नहीं। धार्मिक /आध्यात्मिक ज्ञानोपयोगी क्रियान्वयन के आसार।
मीन - 
समय कुछ पक्षों में सुधार कारक है। अपनी नवीन योजना बनेगी । कोई अच्छे काम में रुचि भी बढ़ेगी । स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उत्साह बढेगा। प्रिय व्यक्ति से बातचीत हो सकती है। लेन - देन तथा दैनिक कामों में सावधानी रखें। आर्थिक, साहित्यिक या व्यवसाय पक्ष में रूचि बढेगी। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jyotish
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like