GMCH STORIES

जोधपुर रेल मंडल पर रेल विद्युतीकरण कार्य का शुभारम्भ

( Read 10836 Times)

19 Jul 21
Share |
Print This Page
जोधपुर रेल मंडल पर रेल विद्युतीकरण कार्य का शुभारम्भ

जोधपुर।  उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल पर रेल विद्युतीकरण कार्य का शुभारम्भ जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के द्वारा किया गया। जोधपुर रेल मंडल के जैसलमेर- जोधपुर – भीलड़ी रेल खंड के विद्युतीकरण के कार्य के लिये फाउंडेशन कास्टिंग के कार्य की शुरुआत बासनी – सालावास रेलमार्ग पर प्रारम्भ हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय द्वारा विधि विधान से पूजा करके फाउंडेशन कास्टिंग के लिये नींव की खुदाई के साथ शुरुआत की गई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक (ओपी) मनोज जैन , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर ( समन्वय )एम के मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक धीरुमल , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर रवि मीणा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (टीआरडी) रमेश चन्द्र, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा, रेलवे विद्युतीकरण के उपमुख्य बिजली इंजीनियर शोभाराम वर्मा तथा एलएण्डटी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीधर तथा मैनेजर प्लानिंग अमित कुमार तथा प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर  सुश्री गीतिका पाण्डेय ने कार्य की गुणवता बनाये रखने, सुरक्षित ढंग से समय पर पूरा करने के संबंध में दिशा निर्देश दिये।   
       जोधपुर मंडल के जैसलमेर-फलोदी-जोधपुर-भीलडी (609 रूट किलोमीटर) मार्ग के विद्युतीकरण कार्य के लिए केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन  प्रयागराज द्वारा एलएण्डटी कंपनी को अनुबंधित किया गया  है|  इस सेक्शन का सर्वे कार्य  फर्म द्वारा किया जा चुका है तथा फाउंडेशन कास्टिंग का कार्य लूणी –समदरी सेक्शन में शुरू कर दिया गया  है I इस कार्य को 900 दिनों में पूरा किया जाना है| 
         जोधपुर मंडल के सभी मार्गो का करीब 2000 ट्रैक किलोमीटर का विद्युतीकरण का कार्य शतप्रतिशत स्वीकृत है, तथा इस कार्य को दिसम्बर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा    केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज, इरकॉन व उत्तर पश्चिम रेलवे के निर्माण संग़ठन को जिम्मेदारी दी गयी है| लूनी–समदड़ी (48 रुट किलोमीटर), लूनी-मारवाड़(72 रुटकिलोमीटर) , जोधपुर–लूनी(32 रुट किलोमीटर) तथा फुलेरा-मकराना(65 रुट किलोमीटर)   रेलमार्ग के विद्युतीकरण को पूरा करने का लक्ष्य वर्ष 2021-22 रखा गया है I 

सभी मार्गो के विद्युतीकरण की वर्तमान स्थिति निम्न अनुसार है:
लूनी-मारवाड़, बीकानेर-मेड़ता व समदड़ी-मुनाबाव मार्गो के लिए  कोर प्रयागराज द्वारा कार्य आदेश जारी किया जा चुका  है | इस सेक्शन का सर्वे कार्य फर्म द्वारा किया जा रहा है I
राई का बाग-डेगाना-फुलेरा, मकराना-परबतसर, मेड़ता रोड–मेड़ता सिटी व पीपाड़ रोड – बिलाडा तथा डेगाना-रतनगढ़ मार्गो के कार्य के लिए कार्य आदेश जारी किया गया है | सर्वे कार्य इरकॉन द्वारा पूरा कर लिया गया है | 
राईकाबाग-डेगाना-फुलेरा मार्ग के दोहरी लाइन के विद्युतीकरण कार्य को उत्तर पश्चिम  रेलवे के निर्माण संगठन  द्वारा किया जाना है| इस कार्य के लिए निर्माण विभाग द्वारा निविदा  का कार्य प्रक्रियाधीन है|
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like