GMCH STORIES

उत्तर पष्चिम रेलवे पर मेगा कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत

( Read 9307 Times)

02 Apr 21
Share |
Print This Page

उत्तर पष्चिम रेलवे पर मेगा कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत

उत्तर पष्चिम रेलवे पर राज्य के स्वास्थ्य प्रषासन के समन्वय से 45 वर्ष से अधिक आयु के रेलवे लाभार्थियों के लिए मेगा कोविड टीकाकरण अभियान दिनांक 01.04.2021 से आरम्भ किया गया है। उत्तर पष्चिम रेलवे पर केन्द्रीय अस्पताल जयपुर तथा अजमेर, बीकानेर व जोधपुर स्थित मण्डल रेलवे अस्पताल पर संचालित नियमित कोविड टीकाकरण केन्द्रों के साथ-साथ 12 अतिरिक्त कोविड टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। इन कोविड टीकाकरण केन्द्रों का उद्देष्य 45 वर्ष से अधिक आयु के रेलवे लाभार्थियों का टीकाकरण करना है। इन केन्द्रों पर प्रतिदिन टीकाकरण की संख्या के लिए लक्ष्य भी आवंटित किये गये है। प्रथम दिन 1580 रेलवे लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। यह उल्लेखनीय है कि उत्तर पष्चिम रेलवे पर 31.03.2021 तक 8591 स्वास्थ्यकर्मी, सहरूग्णता वाले रेलकर्मी, वरिष्ठ नागरिक तथा रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ का टीकाकरण किया गया है। 
    उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार उत्तर पष्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय जयपुर पर स्थित कोविड टीकाकरण केन्द्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु के रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के लिए दिनांक 01.04.21 से 09.04.21 तक विषेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से विभागवार अनुसूची जारी की गई है। प्रधान कार्यालय पर इस अभियान के दौरान कुल 1800 रेलवे लाभार्थियों और उनके परिजनों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। उत्तर पष्चिम रेलवे पर डाॅ. लक्ष्मी मीना, अपर मुख्य चिकित्सा निदेषक को मेगा कोविड टीकाकरण अभियान की नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 
    इसके अतिरिक्त टीकाकरण अभियान में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के निर्देषानुसार कोविड प्रोटोकाॅल जैसे सुरक्षित दूरी, मास्क पहनने आदि का पालन किया जा रहा है। इस सुविधा के नियमित निगरानी के लिए डाॅक्टर तथा कर्मचारियों को नोडल अधिकारियों के रूप में नामित किया है। 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like