GMCH STORIES

१३त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

( Read 5448 Times)

16 Oct 20
Share |
Print This Page
१३त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु १३त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवायें होंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ः-

(१) अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (त्रि-साप्ताहिक)

गाडी संख्या ०२९९०, अजमेर-दादर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक
२१.१०.२० से २९.११.२० तक (१८ ट्रिप) प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को अजमेर से १९.२० बजे रवाना होकर अगले दिन १२.४० बजे दादर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०२९८९, दादर-अजमेर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रलसेवा दिनांक २२.१०.२० से ३०.११.२० तक
(१८ ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार, शनिवार व सोमवार को दादर से १४.३५ बजे रवाना होकर अगले दिन ०८.१५ बजे अजमेर पहचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाई बाँध, पिण्डवाडा, आबूरोड, पालनपुर, ऊंझा, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद जं., वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

(२) श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल

गाडी संख्या ०९७०८, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक २०.१०.२० से
३०.११.२० तक (४२ ट्रिप) श्रीगंगानगर से २१.४० बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०६.३५ बजे बान्द्रा टर्मिनस पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९७०७, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रलसेवा दिनांक २२.१०.२० से ०२.१२.२० तक (४२ ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से २०.५५ बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०७.३० बजे श्रीगंगानगर पहचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, ऐलनाबाद, नोहर, तहसील भादरा, सादुलपुर, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लछमनगढ सीकर, सीकर, रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, जयपुर, आसलपुर जोबनेर, फुलेरा, नरेना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड जं., सोमेसर, रानी, फालना, जवाई बाँध, नाना, पिंडवाडा, स्वरूपगंज, आबूरोड, पालनपुर, छापी, सिद्धपुर, ऊंझा, महेसाना, कलोल, साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वापी, दहानू रोड, बोरीवली व अंधेरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

(३) बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या ०२४७३, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक
२६.१०.२० से ३०.११.२० तक (०६ ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को बीकानेर से १५.०० बजे रवाना होकर अगले दिन १२.४५ बजे बान्द्रा टर्मिनस पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०२४७४, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रलसेवा दिनांक २७.१०.२० से ०१.१२.२० तक
(०६ ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को बान्द्रा टर्मिनस से १४.३५ बजे रवाना होकर अगले दिन १२.२५ बजे बीकानेर पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड, मारवाड जं., जवाई बाँध, आबूरोड, पालनपुर, ऊंझा, महेसाना, अहमदाबाद, नडियाद जं., आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

(४) बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या ०२४८९, बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक
२०.१०.२० से २८.११.२० तक (१२ ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को बीकानेर से १३.४० बजे रवाना होकर अगले दिन १२.०० बजे दादर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०२४९०, दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रलसेवा दिनांक २१.१०.२० से २९.११.२० तक
(१२ ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व रविवार को दादर से १४.३५ बजे रवाना होकर अगले दिन १३.१० बजे बीकानेर पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में नागौर, जोधपुर, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

(५) जयपुर-पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या ०२९४०, जयपुर-पुणे द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक
२०.१०.२० से २८.११.२० तक (१२ ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को जयपुर से ०९.१५ बजे रवाना होकर अगले दिन ०८.०५ बजे पुणे पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०२९३९, पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रलसेवा दिनांक २१.१०.२० से २९.११.२० तक (१२ ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व रविवार को पुणे से १५.३० बजे रवाना होकर अगले दिन १३.४० बजे जयपुर पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, कल्याण जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवरकार डिब्बे होंगे।

(६) भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

गाडी संख्या ०४८१७, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक
२१.१०.२० से २९.११.२० तक (१२ ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व रविवार को भगत की कोठी से १५.१५ बजे रवाना होकर अगले दिन ११.४५ बजे बान्द्रा टर्मिनस पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४८१८, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रलसेवा दिनांक २२.१०.२० से ३०.११.२० तक (१२ ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार व सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से १३.०५ बजे रवाना होकर अगले दिन ०८.२० बजे भगत की कोठी पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में समदडी जं., मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

(७) जयपुर-इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या ०२९८४, जयपुर-इंदौर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक
२३.१०.२० से २९.११.२० तक (१२ ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को जयपुर से २१.०५ बजे रवाना होकर अगले दिन ०७.१० बजे इंदौर पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०२९८३, इंदौर-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रलसेवा दिनांक २४.१०.२० से ३०.११.२० तक (१२ ट्रिप) प्रत्येक शनिवार व सोमवार को इंदौर से २२.१० बजे रवाना होकर अगले दिन ०८.२० बजे जयपुर पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, नडियाद जं., उज्जैन जं. व देवास जं. स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवरकार डिब्बे होंगे।

 

(८) अजमेर-सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या ०२९८८, अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक
२०.१०.२० से ३०.११.२० तक (४२ ट्रिप) अजमेर से १२.४५ बजे रवाना होकर अगले दिन १६.०० बजे सियालदाह पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०२९८७, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रलसेवा दिनांक २१.१०.२० से ०१.१२.२० तक (४२ ट्रिप) सियालदाह से २२.५५ बजे रवाना होकर तीसरेदिन ०२.४५ बजे अजमेर पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भाबुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद जं., आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवरकार डिब्बे होंगे।

(९) उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल

गाडी संख्या ०९६०१, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडीसाप्ताहिकस्पेशल रेलसेवा दिनांक
२४.१०.२० से २८.११.२० तक (०६ ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को उदयपुर ंसटी से००.२० बजे रवाना होकर दूसरे दिन १८.३५ बजे न्यूजलपाईगुडी पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०९६०२, न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रलसेवा दिनांक २६.१०.२० से ३०.११.२० तक
(०६ ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को न्यूजलपाईगुडीसे ०८.१५ बजे रवाना होकर तीसरे दिन ०३.५५ बजे उदयपुर सिटी पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में राणाप्रताप नगर, मावली जं., कपासन, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाडी, गुरूग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बारांबकी, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान जं., छपरा, हाजीपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर जं., खगरिया जं., कटिहार एवं किशनगंज स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

(१०) जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल

गाडी संख्या ०४८५४, जोधपुर-वाराणसी त्रि-साप्ताहिकस्पेशल रेलसेवा दिनांक
२२.१०.२० से ३०.११.२० तक (१८ ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार को जोधपुर से ०९.१० बजे रवाना होकर अगले दिन १०.३० बजे वाराणसी पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४८५३, वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रलसेवा दिनांक २१.१०.२० से ३०.११.२० तक
(१८ ट्रिप) प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को वाराणसी से १७.१५ बजे रवाना होकर अगले दिन १८.५० बजे जोधपुर पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, सांभर लेक, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, महुआ मण्डावर रोड, खेडली, नदवई, भरतपुर, अछनेरा, ईदगाह, आगराफोर्ट, टूण्डला, शिकोहाबाद, ईटावा, कानपुर सट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बारांबकी, रूदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गौशेनगंज, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर एवं बाबतपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

 

(११) जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल

गाडी संख्या ०४८६४, जोधपुर-वाराणसी त्रि-साप्ताहिकस्पेशल रेलसेवा दिनांक
२०.१०.२० से २९.११.२० तक (१८ ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जोधपुर से ०९.१० बजे रवाना होकर अगले दिन ०८.४५ बजे वाराणसी पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४८६३, वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रलसेवा दिनांक २३.१०.२० से ०१.१२.२० तक
(१८ ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को वाराणसी से १८.१५ बजे रवाना होकर अगले दिन १८.५० बजे जोधपुर पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, सांभर लेक, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, महुआ मण्डावर रोड, खेडली, नदवई, भरतपुर, अछनेरा, ईदगाह, आगराफोर्ट, टूण्डला, शिकोहाबाद, ईटावा, कानपुर सेट्रल, उन्नाव, लखनऊ, निहालगढ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी एवं बाबतपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

 

(१२) जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल

गाडी संख्या ०४८६६, जोधपुर-वाराणसी साप्ताहिकस्पेशल रेलसेवा दिनांक
२१.१०.२० से २५.११.२० तक (०६ ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को जोधपुर से ०९.१० बजे रवाना होकर अगले दिन ०८.५० बजे वाराणसी पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०४८६५, वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रलसेवा दिनांक २२.१०.२० से २६.११.२० तक (०६ ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को वाराणसी से १८.१५ बजे रवाना होकर अगले दिन १८.५० बजे जोधपुर पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां, साभर लेक, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, महुआ मण्डावर रोड, खेडली, नदवई, भरतपुर, अछनेरा, ईदगाह, आगराफोर्ट, टूण्डला, शिकोहाबाद, ईटावा, कानपुर सेट्रल, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, गौरीगंज, अमेठी, प्रतापगढ, जंघई एवं भदौही स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

(१३) बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल

गाडी संख्या ०२४९५, बीकानेर-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक
२२.१०.२० से २६.११.२० तक (०६ ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर से ०५.२० बजे रवाना होकर अगले दिन १३.१५ बजे कोलकाता पहचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या ०२४९६, कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रलसेवा दिनांक २३.१०.२० से २७.११.२० तक (०६ ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार को कोलकाता से २२.४५ बजे रवाना होकर तीसरेदिन ०५.५० बजे बीकानेर पहचेगी। यह रेलसवा मार्ग में नौखा, नागौर, डेगाना, मकराना, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगराफोर्ट, टूण्डला, कानपुर सेट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पॉवरकार डिब्बे होंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like