GMCH STORIES

भारतीय रेल में निजीकरण के खिलाफ पूना पैक्ट दिवस पर विरोध प्रदर्शन

( Read 7368 Times)

25 Sep 20
Share |
Print This Page
भारतीय रेल में निजीकरण के खिलाफ पूना पैक्ट दिवस पर विरोध प्रदर्शन

जोधपुर | ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉईज एसोसियेशन की केंद्रीय कार्यकारिणी के आव्हान पर भारतीय रेल में निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ पूना पैक्ट दिवस पर दिनांक 24 सितम्बर, 2020 को समस्त जोनल रेलवे व उत्पादन इकाई मुख्यालय एवं समस्त मंडल, कारखाना व शाखाा कार्यालय पर अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन किया गया I

इसी सन्दर्भ में ऑल इंडिया एस सी / एस टी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन जोधपुर मंडल के मुकेश कुमार मीना (मंडल अध्यक्ष) , दीपू कुमार रजक (कार्यकारी अध्यक्ष) तथा जगदीप कटारिया (मंडल सचिव), हरजी राम (मंडल कोषाध्यक्ष) ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जोधपुर में भोजनावकाश के दौरान मंडल रेल प्रबंधक महोदय आशुतोष पंत जी को माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय रेलमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के पूर्व स्वर्गीय सुरेश सी अंगड़ी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान विभिन्न शाखाओं से कल्याण पंवार, हेमंत कुमार, भूपेंद्र मीणा, पंकज कुमार, एस के पुनिया आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

मंडल के अंतर्गत बाड़मेर शाखा द्वारा बाड़मेर जिला कलेक्टर, मेड़ता रोड शाखा तथा डेगाना शाखा द्वार सहायक मंडल अभियंता के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।

एसोसिएशन ने COVID-19 के कारण WHO के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोसियल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए उपरोक्त विरोध प्रदर्शन किया तथा सभी रेल कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थल पर अपने हाथ पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करवाया।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like