GMCH STORIES

डिब्बों में अस्थाई बढोतरी:२४ रेलगाडियों म दिसम्बर माह के लिए बढाये गये २८ डिब्बें

( Read 9275 Times)

30 Nov 19
Share |
Print This Page
डिब्बों में अस्थाई बढोतरी:२४ रेलगाडियों म दिसम्बर माह के लिए बढाये गये २८ डिब्बें

रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु दिसम्बर माह के लिए २४ रेलगाडियों में २८ डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।  

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसारः-

गाडी संख्या १९६०१/१९६०२, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक ०७.१२.१९ से २८.१२.१९ तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक ०९.१२.१९ से ३०.१२.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः चित्तोडगढ, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, कटिहार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १९६६०/१९६५९, उदयपुर-शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक ०६.१२.१९ से २७.१२.१९ तक एवं शालीमार से दिनांक ०८.१२.१९ से २९.१२.१९ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः राणाप्रतापनगर, चित्तोडगढ, कोटा, गुना, बिलासपुर, राउरकेला एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। 

गाडी संख्या १२९९१/१२९९२, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में दिनांक ०१.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक ०२ थर्ड एसी की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तौडगढ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की १२८ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १२४८९/१२४९०, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक ०३.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक एवं दादर से दिनांक ०४.१२.१९ से
०१.०१.२० तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जोधपुर, जालौर, पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्यक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ६४ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या २२४७८/२२४७७, जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में दिनांक ०१.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक ०१ थर्ड एसी, ०१ वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेडता रोड, राई का बाग एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ७२ सीटें, वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की १४४ सीटें अधिक उपलब्ध होगीं।

गाडी संख्या १२९८५/१२९८६, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में दिनांक ०१.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक ०१ एक्जीक्यूटिव श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, अलवर, गुडगॉव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में एक्जीक्यूटिव श्रेणी की ५६ सीट अधिक उपलब्ध होगी।

गाडी संख्या १२४८६/१२४८५, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक ०३.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक एवं नान्देड से दिनांक ०५.१२.१९ से ०२.०१.२० तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः भटिण्डा, रोहतक, नई दिल्ली, आगरा केंट, भोपाल, ईटारसी, पूर्णा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १२४४०/१२४३९, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक ०६.१२.१९ से २७.१२.१९ तक एवं नान्देड  से दिनांक ०८.१२.१९ से
२९.१२.१९ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः हनुमानगढ, भटिण्डा, धुरी, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, भोपाल, अकोला एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १४७१३/१४७१४, श्रीगंगानगर-जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से दिनांक ०४.१२.१९ से २५.१२.१९ तक एवं जम्मूतवी से दिनांक ०५.१२.१९ से २६.१२.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अबोहर, तापा, बरनाला, धुरी, लुधियाना, जालंधर कैन्ट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १४७१७/१४७१८, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक ०२.१२.१९ से ३०.१२.१९ तक एवं हरिद्वार से दिनांक ०३.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक ०१ द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः श्रीडगरगढ, सादुलपुर, हिसार, रोहतक, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अम्बाला एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १२४५८/१२४५७, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से दिनांक ०१.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक एवं दिल्ली सराय से दिनांक ०३.१२.१९ से ०२.०१.२०  तक  ०१ थर्ड एसी व ०१ द्वितीय शयनयान श्रेण के डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुडगॉव, रेवाडी, लुहारू, चूरू, रतनगढ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की ६४ बर्थ व द्वितीय शयनयान श्रेणी की ७२ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या २२४२१/२२४२२, दिल्ली सराय-भगत की कोठी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक ०२.१२.१९ से ०१.०१.२० तक एवं भगत की कोठी से दिनांक
०३.१२.१९ से ०२.०१.२० तक ०१ द्वितीय शयनयान व ०१ थर्ड एसी श्रेण के डिब्बों  की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुडगॉव, रेवाडी, लुहारू, चूरू, रतनगढ एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को द्वितीय शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ व थर्ड एसी श्रेणी की ६४ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १२९८२/१२९८१, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक ०१.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक
०३.१२.१९ से ०२.०१.२० तक ०१ द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढतरी से इस मार्ग क मुख्यतः मावली, चित्तोडगढ, अजमेर, फुलेरा, श्री माधोपुर एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या २२४७२/२२४७१, दिल्ली सराय-बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से दिनांक ०२.१२.१९ से ०१.०१.२० तक बीकानेर से दिनांक ०३.१२.१९ से ०२.०१.२० तक ०१ द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गुडगॉव, रेवाडी, लुहारू, चूरू, रतनगढ एवं अन्य स्टेशनो के द्वितीय शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या २२४७५/२२४७६, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से दिनांक
०५.१२.१९ से २६.१२.१९ तक एवं कोयम्बटूर से दिनांक ०७.१२.१९ से २८.१२.१९ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः सादुलपुर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, लुणी, फालना, आबूरोड, अहमदाबाद, वडोदरा, वसई रोड, मडगॉव, मंगलौर एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। 

गाडी संख्या १४८०६/१४८०५, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बाडमेर से दिनांक ०६.१२.१९ से २७.१२.१९ तक एवं यशवन्तपुर से दिनांक ०९.१२.१९ से ३०.१२.१९ तक ०१ थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः .बालोतरा, मारवाड भीनवाल, भीलडी, पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, पुणे, हुबली एव अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी। 

गाडी संख्या १२९४०/१२९३९, जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक ०३.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक एवं पुणे से ०४.१२.१९ से ०१.०१.२० तक ०१ थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के*सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा एवं अन्य स्टेशनों के*यात्रियों को प्रत्येक फरे में थर्ड एसी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १२९७४/१२९७३, जयपुर-इन्दौर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से दिनांक ०१.१२.१९ से २९.१२.१९ तक एवं इन्दौर से दिनांक ०२.१२.१९ से ३०.१२.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या ०९७२३/०९७२४, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल में जयपुर से दिनांक ०४.१२.१९ से २५.१२.१९ तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक ०५.१२.१९ से २६.१२.१९ तक ०१ थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तोडगढ, नीमच, रतलाम, वडोदरा, सूरत, बोरीवली एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या ०९७२१/०९७२२, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में दिनांक
०१.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक ०१ वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चन्देरिया एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की १४४ सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या ०९७३१/०९७३२, जयपुर-दिल्ली कैन्ट-जयपुर स्पेशल में दिनांक ०३.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक ०१ द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय शयनयान श्रेणी की ७२ बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या २२९८७/२२९८८, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा में दिनांक ०१.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक ०१ द्वितीय कुर्सीयान डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, खेडली एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय कुर्सीयान की सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १४७०४/१४७०३, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से दिनांक ०१.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक एवं जैसलमेर से दिनांक ०३.१२.१९ से ०२.०१.२० तक ०१ द्वितीय कुर्सीयान डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः कोलायत, फलौदी, रामदेवरा एवं अन्य स्टेशनो के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय कुर्सीयान सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

गाडी संख्या १२४६७/१२४६८, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से दिनांक ०१.१२.१९ से ३१.१२.१९ तक  एवं जयपुर से दिनांक ०२.१२.१९ से ०१.०१.२० तक ०१ द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस गाडी के मुख्यतः लालगढ, बीकानेर, नागौर, मेडता रोड जं., मकराना, फुलेरा एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में द्वितीय कुर्सीयान की सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like