GMCH STORIES

विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 34567 टन खाद्यान्न सामग्री पहुंची

( Read 12424 Times)

18 Apr 20
Share |
Print This Page
विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 34567 टन खाद्यान्न सामग्री पहुंची

कोरोना वायरस के प्रभाव के बीच रेलवे द्वारा माल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है, तथा माल गाड़ियों और पार्सल स्पेशल रेल सेवाओं के जरिए दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, खाद्यान्न तथा फर्टिलाइजर विभिन्न स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है ।उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि 23 मार्च से 16 अप्रैल तक जोधपुर रेल मंडल द्वारा लगभग 2300 वैगन प्रतिदिन चलाए गए हैं तथा दूसरी रेलवे तथा मंडलों से माल गाड़ियों को प्राप्त किया जा रहा है वह आगे भेजा जा रहा है। माल गाड़ियों की गति में भी वृद्धि करके लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाया जा रहा है। जोधपुर रेल मंडल पर कुल 17 माल गाड़ी रैक द्वारा 746 वैगन में कुल 46391  टन माल जोधपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर उतारा गया है। इसमें से 13 मालगाडियो  द्वारा कुल 546 वैगन में 34567 टन खाद्यान्न  तथा  चार माल गाड़ियों के 200 वैगन में 11824 टन फर्टिलाइजर जोधपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर उतारा गया है।श्री शर्मा ने बताया कि भगत की कोठी  रेलवे स्टेशन  पर 13266 टन, जालौर में 7976 टन, नागौर में 13325 टन खाद्यान्न उतारा गया है। भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के प्रभाव के इन दिनों में भी किसानों के लिए खाद तथा आम जनता के लिए अनाज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में महत्वपूर्ण रोल निभा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like