GMCH STORIES

रेल सेवाओं का रि-स्टोरेशन

( Read 3983 Times)

16 Aug 19
Share |
Print This Page
रेल सेवाओं का रि-स्टोरेशन

उत्तर सीमान्त रेलवे में नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के कारण रेलसेवाओं को रद्द किया गया था, अब उन्हें रि-स्टोर किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क  अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार-

रि-स्टोर रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 

१. गाडी सं १५६३२, गौहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस दिनांक १५.०८.१९ को रद्द की गई थी, को रि-स्टोर किया जा रहा है।

२. गाडी सं २५६३२, मेडता रोड-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक १७.०८.१९ को रद्द की गई थी, को रि-स्टोर किया जा रहा है।

३. गाडी सं १५६३१, बाडमेर-गौहाटी एक्सप्रेस दिनांक १८.०८.१९ को रद्द की गई थी, को रि-स्टोर किया जा रहा है।

४. गाडी सं २५६३१, बीकानेर-मेडता रोड एक्सप्रेस दिनांक १९.०८.१९ को रद्द की गई थी, को रि-स्टोर किया जा रहा है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like