GMCH STORIES

बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

( Read 11116 Times)

13 Aug 19
Share |
Print This Page
बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

मध्य रेलवे में भारी बारिश के कारण विभिन्न स्टेशनों के मध्य पानी भरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी सं. १६५८७, यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक ११.०८.१९ को

गाडी सं. १६५८८, बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस दिनांक १३.०८.१९ को

गाडी सं. १२९४०, जयपुर-पुणे एक्सप्रेस दिनांक १३.०८.१९ को

गाडी सं. १२९३९, पुणे-जयपुर एक्सप्रेस दिनांक १४.०८.१९ को

गाडी सं. १६५०८, बैंगलूरू-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक १२.०८.१९ को

गाडी सं. १६५०७, जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस दिनांक १५.०८.१९ को

गाडी सं. १६२१०, मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक १३.०८.१९ को

गाडी सं. १६२०९, अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस दिनांक १६.०८.१९ को

गाडी सं. १६५३४, बैंगलूरू-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक ११.०८.१९ को

गाडी सं. १६५३३, जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस दिनांक १४.०८.१९ को

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी सं. १६५८८, बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस दिनांक ११.०८.१९ को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सूरत-जलगॉव-वर्धा-बल्लारशाह-सिकंदराबाद होकर संचालित होगी।

गाडी सं. १६५०७, जोधपुर-बैंगलूरू एक्सप्रेस दिनांक १०.०८.१९ को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सूरत-जलगॉव-वर्धा होकर संचालित होगी।

गाडी सं. १६५३१, अजमेर-बैंगलूरू एक्सप्रेस दिनांक १२.०८.१९ को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वडोदरा-गोदरा-रतलाम-भोपाल-ईटारसी-नागपुर-बल्लारशाह होकर संचालित होगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like